इमरान खान को सताया डर, कहा – अब PoK में होगा मोदी सरकार का एक्शन
पाकिस्तान आज 14 अगस्त को अपना स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस मौके पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान आज गुलाम कश्मीर के दौरे पर हैं।
पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर Pok में बोले पाक के पीएम इमरान खान कि हमारे पास जानकारी है कि भारत आज़ाद कश्मीर में बालाकोट से भी बड़ा कुछ कर सकता है।
इमरान ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चेतावनी देते हुए कहा, ‘मैं मोदी को बता देना चाहता हूं कि ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा। मैं नरेंद्र मोदी को कहना चाहता हूं कि जो आप करेंगे हम उसके लिए तैयार हैं, हम अंत तक जाएंगे।’
युद्ध के लिए भारत ज़िम्मेदार-
यूएन को भी मेरा पैगाम है कि सिर्फ पाकिस्तान नहीं सवा अरब मुसलमान आपकी ओर देख रहें हैं। सवा अरब मुसलमानों का दिल कश्मीरियों के साथ धड़क रहा है।
बौखलाए इमरान खान ने कहा है कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की स्थिति पैदा होती है तो इसके लिए भारत जिम्मेदार होगा।
यह भी पढ़ें: अभिनंदन वर्धमान को असाधारण बहादुरी के लिए मिलेगा ‘वीर चक्र’
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर की स्थिति सामान्य, जश्न-ए-आजादी के लिए हुई फुल ड्रेस रिहर्सल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)