इस वजह से इमरान खान चाहते है कि भाजपा जीते आम चुनाव!
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान चाहते हैं कि आम चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पार्टी ही जीते। उनका मानना है कि पीएम मोदी की पार्टी के चुनाव जीतने से भारत के साथ शांति वार्ता और कश्मीर मुद्दा हल होने की संभावनाएं अधिक होगी। भारत में लोकसभा चुनाव के लिए गुरुवार से सात चरणों का मतदान शुरू होगा।
इमरान खान ने एक इंटरव्यू में कहा कि अगर भाजपा जीती तो कश्मीर पर किसी तरह के समझौता पर पहुंचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि अन्य दलों को कश्मीर मुद्दे पर समझौता करने के मामले में दक्षिण-पंथी प्रतिक्रिया का डर होगा। साथ ही इमरान ने कहा कि दोनों देशों के बीच कश्मीर एक मुख्य मुद्दा है।
आतंकवादी के खिलाफ कार्रवाई जारी-
आतंकवादी के खिलाफ उठाये गए कदमों के बारे में बात करते हुए इमरान ने कहा कि पाकिस्तान जैश सहित सभी आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान से आतंकवादियों को मिटाने के गंभीर अभियान के तहत जैश जैसे संगठनों से हथियार लिए जा रहे है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान में बताया कि यह कदम इसलिए उठाए गए हैं क्योंकि ये पाकिस्तान के भविष्य के लिए जरूरी है। पाक प्रधानमंत्री ने इस बात को भी खारिज कर दिया कि विश्व समुदाय ने ऐसी कार्रवाई करने के लिए पाकिस्तान को मजबूर किया है।
यह भी पढ़ें: IPL से खौफ में पाकिस्तान, प्रसारण पर लगाई रोक
यह भी पढ़ें: चीन ने चौथी बार मसूद को बचाया, भारत ने दिया ये जवाब…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)