इन दिनों पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भयंकर आर्थिक संकट से जूझ रहा है. इस समय वहां का आलम ये है कि पाकिस्तानी आवाम से चाय कम पीने की अपील तक की जा रही है. इतना ही नहीं, आर्थिक संकट से उबरने के लिए पाक सरकार ने अमीरों को 10 प्रतिशत का सुपर टैक्स का ऐलान किया है. इस बीच पैसे बचाने के लिए पाक सरकार ने नयी तरकीब ईजाद की है. पाकिस्तान के उच्च शिक्षा आयोग ने सभी विश्वविद्यालयों को निर्देश जारी किए हैं कि वे ‘चाय’ की जगह ‘लस्सी’ या ‘सत्तू’ को बढ़ावा दें. इसमें तर्क दिया गया है इससे रोजगार भी बढ़ेगा और जनता के लिए आय भी पैदा होगी.
दरअसल, पाकिस्तान उच्च शिक्षा आयोग की ओर से इस तरह की एडवाइजारी तब जारी की गई है, जब पाक के योजना और विकास मंत्री एहसान इकबाल का एक वीडियो सामने आया था. इस वीडियो में इकबाल देश के लोगों से चाय की खपत कम करने का आग्रह करते हैं.
The govt of Pakistan wants its citizens to cut down on the consumption of chai(tea) because that too is imported, Fed Minister Ahsan Iqbal is heard requesting to the people through the media.
— Anas Mallick (@AnasMallick) June 14, 2022
इकबाल कहते हैं कि ‘मैं देश से चाय की खपत में 1-2 कप की कटौती करने की अपील करता हूं, क्योंकि हम कर्ज पर चाय का आयात करते हैं.’ उन्होंने लोगों से अपील में कहा ‘पाकिस्तान को चाय कर्ज पर मंगानी पड़ती है. इसलिए इसकी खपत को कम किया जाए.’
बता दें बीते दिन पाकिस्तान सेंट्रल बैंक ने भी अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने की अपील की थी. बैंक ने कर्मचारियों से कहा था ‘वर्चुअल मीटिंग में शामिल हों और सप्ताह में दो दिन घर से ही काम करें. सरकार के पास पेट्रोल और डीजल खरीदने के लिए पैसों की कमी है, ऐसे में बचत करना जरूरी हो गया है.’