Pakistan Economic Crisis: उधार पर ‘चाय’ मंगाता है पाकिस्तान, विश्वविद्यालयों को निर्देश सिर्फ ‘सत्तू’ पियें

0

इन दिनों पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भयंकर आर्थिक संकट से जूझ रहा है. इस समय वहां का आलम ये है कि पाकिस्तानी आवाम से चाय कम पीने की अपील तक की जा रही है. इतना ही नहीं, आर्थिक संकट से उबरने के लिए पाक सरकार ने अमीरों को 10 प्रतिशत का सुपर टैक्स का ऐलान किया है. इस बीच पैसे बचाने के लिए पाक सरकार ने नयी तरकीब ईजाद की है. पाकिस्तान के उच्च शिक्षा आयोग ने सभी विश्वविद्यालयों को निर्देश जारी किए हैं कि वे ‘चाय’ की जगह ‘लस्सी’ या ‘सत्तू’ को बढ़ावा दें. इसमें तर्क दिया गया है इससे रोजगार भी बढ़ेगा और जनता के लिए आय भी पैदा होगी.

पाकिस्तानी सरकार की जिद बनी आवाम के लिए मुसीबत, लोगो ने किया चाय छोड़ने का  फैसला - Paryavaranpost

दरअसल, पाकिस्तान उच्च शिक्षा आयोग की ओर से इस तरह की एडवाइजारी तब जारी की गई है, जब पाक के योजना और विकास मंत्री एहसान इकबाल का एक वीडियो सामने आया था. इस वीडियो में इकबाल देश के लोगों से चाय की खपत कम करने का आग्रह करते हैं.

इकबाल कहते हैं कि ‘मैं देश से चाय की खपत में 1-2 कप की कटौती करने की अपील करता हूं, क्योंकि हम कर्ज पर चाय का आयात करते हैं.’ उन्होंने लोगों से अपील में कहा ‘पाकिस्तान को चाय कर्ज पर मंगानी पड़ती है. इसलिए इसकी खपत को कम किया जाए.’

Pakistan Tea News: Government asks Pakistanis to reduce consumption of chai  | 'हम उधार लेकर चाय खरीद रहे, कम पीएं', मंत्री के बयान पर पाकिस्तानी भड़के,  भारतीयों ने ली मौज - India

बता दें बीते दिन पाकिस्तान सेंट्रल बैंक ने भी अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने की अपील की थी. बैंक ने कर्मचारियों से कहा था ‘वर्चुअल मीटिंग में शामिल हों और सप्ताह में दो दिन घर से ही काम करें. सरकार के पास पेट्रोल और डीजल खरीदने के लिए पैसों की कमी है, ऐसे में बचत करना जरूरी हो गया है.’

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More