पाकिस्तान ने कराची एयरस्पेस कराया बंद , ‘स्वामी’ ने पीएम मोदी को दिया सलाह
पाकिस्तान ने कराची एयरस्पेस को बंद करने का फैसला लिया है। साथ ही भारत के साथ वह पूरी तरह से एयरस्पेस बंद करने पर विचार कर रहा है। इस पर सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी को सलाह दी है।
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है। पाकिस्तान ने बुधवार को कराची हवाई क्षेत्र (एयरस्पेस) को 31 अगस्त तक बंद करने का ऐलान किया है। पाकिस्तान के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएए) ने एयरमेन (NOTAM) को नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया कि 28 से 31 अगस्त तक कराची हवाई क्षेत्र के तीन मार्गों को बंद कर दिया जाए। लेकिन एयरस्पेस बंद करने का कोई कारण नहीं बताया।
बताते चलें कि एयरस्पेस को बंद कराने का निर्णय ऐसे समय पर सामने आया है, जब भारत और पाक को लेकर हवाई क्षेत्र पूर्णतया बदं करने पर विचार हो रहा है। इसके साथ ही अफगानिस्तान के साथ व्यापार को लेकर अपने क्षेत्र का उपयोग करने के लिए भारत पर प्रतिबंध लागने की योजनाएं बना रहा है। वहीं, पाकिस्तान के एयरस्पेस बंद कराने के निर्णय पर राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने पीएम मोदी को ट्वीट किया है।
यह भी पढ़ें:पाकिस्तान में परफॉर्म कर फंसे मीका सिंह, अब घर के बाहर होगा विरोध प्रदर्शन
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि यदि पाकिस्तान ने हमारे वाणिज्यिक और नागरिक विमानों के लिए एयरस्पेस को बंद करने का निर्णय लिया है, तो भारत को कराची बंदरगाह के लिए अरब सागर से जो भी जहाजें जाती हैं, उस मार्ग को बंद कर दिया जाए। गौरतलब है कि भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयर सर्जिकल स्ट्राइक का उनके आतंकी हमलों का कारारा जवाब दिया था। इसके बाद से पाकिस्तान डरा हुआ है।
जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा मिलने के बाद से पाकिस्तान ने अपनी नापाक हरकतों को एक बार फिर बढ़ा दिया है। यह भी एक वजह है कि पाकिस्तान अपनी करतूतों को अंजाम देने लगा है। साथ ही दोनों ही देशों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा। इस्लामाबाद ने अपने राजनयिक संबंध भारत के साथ राजनयिक संबंधों को कम कर दिया। इसके पहले बालाकोट में इंडियन आर्मी के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने हवाई क्षेत्र बंद कर दिया था। 16 जुलाई को पाकिस्तान ने अपने सभी हवाई क्षेत्रों को खोला था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)