पाकिस्तान है कि मानता नहीं
पाकिस्तान लगातार दूसरे दिन सीमापर गोलीबारी कर रहा है। देखकर लगता है कि मानने वाला नहीं है। वह लगातार खुराफात में लगा हुआ है। जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी जिले में रविवार को पाकिस्तान की सेना ने गोलीबारी की, जिसके बाद भारत की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने बताया, ‘पाकिस्तानी सेना ने गोलीबारी की शुरूआत की और राजौरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा से सटी हमारी चौकियों पर अंधाधुंध गोलीबारी की।’उन्होंने बताया कि वे छोटे व स्वचालित हथियारों का इस्तेमाल कर रहे हैं और मोर्टार दाग रहे हैं।
मेहता ने कहा, ‘हमारे सैनिक जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं। इस वक्त गोलीबारी जारी है।’राजौरी के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी में दो नागरिकों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए।
Also read : दबंगों ने तोड़ दी इस महापुरुष की मूर्ति, इलाके में फैला तनाव
प्रशासन ने नियंत्रण रेखा से सटे इलाकों में सभी स्कूलों को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया है।अंधाधुंध गोलीबारी से बचने के लिए शुक्रवार से ही सीमा से सटे गांवों के कई परिवारों के लोग अपने घर छोड़ पलायन कर गए हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)