पाकिस्तान की फिर नापाक चाल, मिसाइल ‘गजनवी’ का किया परीक्षण

0

जम्मू कश्मीर मामले को लेकर पाकिस्तान की नापाक कर​तूत रुकने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन पाकिस्तान अपनी हरकतों को अंजाम दे रहा है। बॉर्डर पर सीजफायर का उल्लंघन करना तो आम बात हो चुकी है। वहीं, भारत को परमााणु हमले की धमकी देकर अब गजनवी मिसाइल का परीक्षण का नई चाल चल दी है। हालांकि, भारत पाक के हर करतूतों का मुंहतोड़ जवाब दे रहा है। यही वजह है कि पाकिस्तान खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे वाला काम कर रही है।

बताते चलें कि पाकिस्तान ने एशियाई क्षेत्र में परमाणु युद्ध का उन्माद फैलाने के साथ ही ऐटमी हथियार ले जाने में सक्षम ‘गजनवी’ (हत्फ-3) मिसाइल का परीक्षण कर आगाह कर दिया है। गजनवी मिसाइल की बात करें तो यह चीन की M-11 मिसाइल का पाकिस्तानी संस्करण है। इस मिसाइल की मारक क्षमता 290 किलोमीटर तक है। रक्षा जानकारों की मानें तो इस मिसाइल का नाम मुस्लिम आक्रांता महमूद गजनवी पर रखी गई।

यह भी पढ़ें:अनुच्छेद 370 पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा बोले- यह पहले वाली कांग्रेस नहीं रही

पाकिस्तान ने अपनी मिसाइल परीक्षण कर अपनी नापाक हरकतों को अंजाम देकर पहले ही चेता दिया है। पाक ने इस्लामाबाद में यह परीक्षण कर भारत का ध्यान भटकाने की कोशिश भी की है। पाक सेना ने के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने इसका वीडियो जारी कर पुष्टि भी कर दी है।

ये भी पढ़ें: वाराणसी: ठेकेदार की आत्महत्या मामले में सात लोगों के ख़िलाफ़ दर्ज हुआ मुकदमा

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More