PAK vs ZIM: सीरीज का अहम मुकाबला आज, जानें क्या है दोनों टीमों की तैयारी…
PAK vs ZIM 3rd ODI: पाकिस्तान और ज़िम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्याणक मुकाबला आज खेला जा रहा है. दोनों ही टीमें सीरीज में 1-1 से बराबरी पर है. पाकिस्तान इस समय बेहद मजबूत स्थिति में नजर आ रही है क्योंकि उसने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराया है.आज का मैच जो टीम टीम जीतेगी सीरीज उसके कब्जे में होगी. अगर ज़िम्बाब्वे जीतता है तो पाकिस्तान की फजीहत होना तय है क्यूंकि वह बड़ी टीम को मात दे देती है लेकिन फिसड्डी से हार जाती है.
दोनों टीमों का आंकड़ा…
बता दें कि क्रिकेट इतिहास में अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 64 मैच खेले गए हैं. जिसमें ज़िम्बाब्वे को महज 6 में जीत मिली है वहीँ, पाकिस्तान की टीम पिछले मुकाबले को जीतकर ज़िम्बाब्वे को 55 मैचों में मात दे चुकी है. जबकि दोनों देशों के बीच 1 मैच का परिणाम नहीं निकला है.
पाकिस्तानी बल्लेबाज फॉर्म में…
अगर सीरीज में प्रदर्शन की बात करें तो पाकिस्तान के बल्लेबाज फॉर्म में चल रहे हैं. पिछले मुकाबले में सैम अयूब ने ताबड़तोड़ प्रदर्शन करते हुए वनडे के इतिहास में सबसे तेज तीसरा शतक लगाया था. अयूब ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को जीत दिलाई थी. उन्होंने 62 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 113 रन की पारी खेली थी.
ALSO READ : झारखंड में दोहराया गया श्रद्धा हत्याकांड, लिव पार्टनर ने किए प्रेमिका के 40-50 टुकड़े
टॉस जीत कर पाक कर रही बल्लेबाजी….
गौरतलब है कि आज के मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और शानदार खेल का नजारा पेश करते हुए बिना विकेट खोये हुए 10 ओवर में 49 रन बना लिए हैं. अब्दुल्लाह शफ़ीक़ और सैम अयूब बल्लेबाजी कर रहे हैं.
दोनों टीमें इस प्रकार है…
पाकिस्तान टीम: सैम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, कामरान गुलाम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), आगा सलमान, तैयब ताहिर, इरफान खान, आमेर जमाल, हारिस रऊफ, फैसल अकरम, अबरार अहमद, मोहम्मद हसनैन, शाहनवाज दहानी, अहमद डेनियल, हसीबुल्लाह खान.
जिम्बाब्वे टीम: जॉयलॉर्ड गम्बी, तादिवानाशे मारुमनी (विकेटकीपर), डायोन मायर्स, क्रेग एर्विन (कप्तान), सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, ब्रायन बेनेट, ब्रैंडन मावुता, रिचर्ड नगारावा, ब्लेसिंग मुजरबानी, ट्रेवर ग्वांडू, फ़राज़ अकरम, क्लाइव मदांडे, ताशिंगा मुसेकिवा, टिनोटेन्डा मापोसा.