पाक ने दिखाए अपने रंग, अब भारत लौटना चाहती है अंजू !
पाकिस्तान के नसरूल्ला के प्यार में पागल अंजू प्यार निभाने के लिए पाकिस्तान पहुंच तो गयी थी, वहां पहुंचने के बाद कुछ दिन तक पाक सरकार द्वारा उनका आदर सत्कार भी किया गया था । जिसके बाद सामने आये अंजू के बयान में अंजू ने पाक में खुश होने की भी बाद कही थी, लेकिन अब कुछ समय गुजरने के बाद भारत की अंजू के सुर बदलते नजर आ रहे है । जिसमें उन्हें अब भारत की याद सताने लगी है । राजस्थान के अलवर से पाकिस्तान पहुंची अंजू ने हालही में जारी किये गये बयान में कहा है कि, ”वो कैसे भी भारत लौटना चाहती है । उसने जो सोचा था, वैसा नहीं हुआ है। मैं बहुत दुखी हूं, मुझे अपने बच्चों की दिनरात याद आती है। मेरी वजह से मेरी फैमिली को जलील होना पड़ा है।”
also read : Film क्लैश पर दम तोड़ती फिल्में, फिर भी लापरवाह फिल्म इंडस्ट्री..
बच्चों से मिलना चाहती है अंजू
हालही में एक न्यूज वेबसाईट से बातचीत के दौरान अंजू ने कहा है कि, ‘वो इस वक्त पाकिस्तान में बहुत खुश है । सभी उसका बहुत ख्याल रख रहे हैं, लेकिन उसका मन है कि वो भारत वापस जाए और अपने बच्चों से मिले । उसे बच्चों की फ्रिक हो रही है, वह बहुत परेशान है। बच्चों से मिलना चाहती है वह चाहती है कि भारत लौटकर वह सभी सवालों का सामना करे । मैं जिस प्लानिंग से आई थी। कुछ सोचा था और कुछ हो गया। जल्दबाजी में कुछ न कुछ हमसे भी मिस्टेक हो गईं। यहां जो कुछ भी हुआ है, उसकी वजह से वहां मेरी फैमिली को बहुत जलील किया है। ये सब मेरी वजह से हुआ है। इस वजह से मैं बहुत दुखी हूं। बच्चों के मन में मेरे लिए क्या इमेज बनी होगी।’
सबकुछ नॉर्मल हो जाए, तब मैं आऊंगी – अंजू
इसके आगे बोलते हुए अंजू ने कहा है कि, मैं अभी कैसे भी करके ये चाहती हूं कि मैं भारत वापस जाऊं और मैं अभी वहां जा सकती हूं। मैं सबकुछ फेस करना चाहती हूं। वहां के लोगों के सवालों का सामना करना चाहती हूं। मैं लोगों को बताऊंगी कि मैं अपनी मर्जी से गई थी। मेरे साथ कोई जबरदस्ती नहीं हुई, मुझे वहां बहुत अच्छे से रखा है। पाकिस्तान आना मेरा अपना पर्सनल डिसीजन था सबकुछ बस ये मामला इतना बढ़ गया, जिसके प्रेशर की वजह से मैं वापस जल्दी नहीं जा पाई। सबकुछ नॉर्मल हो जाए, तब मैं जाऊं मैं जाना चाहती हूं। अंजू ने कहा कि, मैं चाहती हूं कि एक बार अपने बच्चों से मिलूं, क्योंकि मैं उन्हें बहुत मिस कर रही हूं दिनरात।बहुत, बहुत, बहुत ज्यादा सैड हूं इसको लेकर. मैंने बच्चों को पहले भी अकेले छोड़ा है।’
पाक सरकार ने नहीं बढायी वीजा की अवधि
भारत से पाक पहुंची अंजू को लेकर खबर आयी थी की पाकिस्तान अंजू के वीजा की अवधि बढा दी है । लेकिन प्राप्त जानकारी के अनुसार, अभी तक अंजू के वीजा की अवधि नहीं बढायी गयी है । इस पर बोलते हुए नसरूल्ला में बताया कि, वीजा की अवधि बढ़ाने को लेकर अप्लाई किया था, लेकिन अभी तक ऐसे कोई दस्तावेज नहीं मिले हैं। इस प्रॉसेस में 10-15 दिन लगते हैं। अब वीजा अवधि में इजाफा होगा या नहीं, ये उन पर निर्भर करता है। इसको लेकर अपर डीर इलाके के पुलिस अधिकारियों ने भी कहा कि, ‘अभी तक उन्हें ऐसे कोई दस्तावेज नहीं मिले हैं, जिनसे ये स्पष्ट हो कि भारत से आई अंजू की वीजा अवधि बढ़ गई है। अब तक अंजू का वीजा 21 अगस्त तक ही है’
also read : मुकदमे से नाम ना हटने पर अजय राय ने जताया विरोध
पति और दो बच्चों को छोड़कर अंजू चली गई थी पाकिस्तान
गौरतलब है कि, राजस्थान के भिवाडी में रहने वाली अंजू अपने पति और दो बच्चों को छोड़कर पाकिस्तान के नसरूल्ला के प्यार में पाकिस्तान पहुंची थी । दरअसल, सोशल मीडिया प्लेट फार्म फेसबुक के माध्यम से अंजू की दोस्ती पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा निवासी नसरूल्ला से हुई थी । जिसके बाद बातों का सिलसिला शुरू हो गया । यह सिलसिला कुछ इस कदर बढा की बात प्यार तक आ पहुंची । फिर क्या था नसरूल्ला के प्यार में पागल हुई अंजू ने नौकरी के नाम पर पासपोर्ट और वीजा बनवाया और फिर वीजा लेकर पाकिस्तान चली गई । पाकिस्तान पहुंच अंजू ने इस्लाम कबूल करने के साथ ही अब फातिमा बन गयी है और नसरूल्ला से निकार कर लिया है ।