इंस्टाग्राम पर आया पेड फीचर अब लोगों को चुकाने होंगे पैसे

सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम लोगों के बीच काफी पॉपुलर है

0

इंस्टाग्राम पर आया पेड फीचर अब लोगों को चुकाने होंगे पैसे

सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम लोगों के बीच काफी पॉपुलर है. कंपनी के पास 2 मिलियन से ज्यादा एक्टिव सब्सक्रिप्शन्स हैं. वहीं अब इंस्टाग्राम पर एक नया फीचर आ रहा है, जिसमें आपको अपने फेवरेट कंटेंट क्रिएटर को फॉलो करने के लिए पैसे देने होंगे. इसके चलते आप अपने फेवरेट कंटेट क्रिएटर को पेड सब्सक्रिप्शन के जरिए सपोर्ट कर सकेंगे.

क्या होंगे पेड फीचर्स

इंस्टाग्राम के इस नये फीचर का नाम सब्सक्रिप्शन स्टोरीज टीजर है, जिसमें नॉन-सब्सक्राइबर्स को कंटेंट क्रिएटर्स के कंटेंट को देखने के लिए पैसे चुकाने होंगे. दरअसल, इंस्टाग्राम पर यह फीचर क्रिएटर्स की स्टोरीज में ओनली सब्सक्राइबर कंटेंट दिखाता है. ऐसे में ये कंटेट नॉन-सब्सक्राइबर्स को नहीं दिखता है. इस तरह अगर आप इसके लिए पैसे चुकाते हैं तो आप भी आसानी से यह पेड कंटेट देख पाएंगे. इस नये फीचर से दुनियाभर के क्रिएटर्स को पैसे कमाने का एक जरिया मिलने वाला है. कंपनी ने इस नए टूल का सब्सक्रिप्शन शुरू कर दिया है. इसमें क्रिएटर्स यह भी चेक कर पाएंगे कि उनका सब्सक्रिप्शन टूल किस तरह से काम कर रहा है.

Also Read: UP School Timings: यूपी के स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव, सोमवार से लागू होगा नियम

क्रिएटर्स को होगी सहूलियत

साथ ही क्रिएटर को आसानी से यह पता लग जाएगा कि उनकी स्टोरीज पर सब्सक्राइबर स्टीकर पर कितने लोगों ने टैप किया है. इसके अलावा कंपनी क्रिएटर्स के एक्सक्लूसिव कंटेंट को प्रोटेक्ट करने के लिए एक नए फीचर पर काम कर रही है, जिसमें कोई भी यूजर न तो उसे रिकॉर्ड कर पाएगा और न ही स्क्रीनशॉट ले पाएगा.

एक और नए फीचर पर काम कर रहा इंस्टाग्राम

जानकारी के मुताबिक, इंस्टाग्राम एक ऐसे फीचर पर भी काम कर रहा है जिसमें यूजर्स यह डिसाइड कर पाएंगे कि कौन उन्हें स्टोरीज में कोट कर सकता है और साथ ही पोस्ट की नोटिफिकेशन्स को भी म्यूट कर पाएंगे. इस फीचर लाने के पीछे मकसद यही है कि इंस्टाग्राम यूजर का ओवरऑल एक्सीपीरयंस और ज्यादा बेहतर हो जाय.

Written By: Harsh Srivastava

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More