वाराणसी में 1 नवम्बर से धान की होगी खरीद, रहेंगी जरूरी सुविधाएं- डीएम एस. राजलिंगम
काशी में धान की खरीदी 1 नम्बवर से होगी शुरू...
वाराणसी के जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने मंगलवार को धान खरीद वर्ष 2024- 25 की समीक्षा में जिला खाद्य विपणन अधिकारी, जिला प्रबंधक पीसीएफ, पीसीयू, मंडी सचिव और भाखानि को निर्देश दिया है कि तत्काल समस्त धान क्रय केन्द्रों की जियो टैगिंग कराते हुए केन्द्रों को आनलाइन कराएं. इसके साथ ही भारत सरकार के पोर्टल क्यूसीआई पर धान क्रय केन्द्र के समस्त विवरण अपडेट कराएं.
बिना विद्युत कनेक्शन की मिलों पर धान खरीद के कार्यों पर रोक
इस दौरान उन्होंने कहा कि जनपद के समस्त राइस मिलों का सत्यापन कराकर क्रय केन्द्रों से मिल की दूरी आनलाइन भराना सुनिश्चित किया जाए, ताकि शासन द्वारा ऑटोमेशन प्रणाली के अन्तर्गत मिलों का सम्बद्धीकरण किया जा सके. इसके साथ ही ऐसी मिलें जिनमें विद्युत कनेक्शन नहीं है, उनसे धान खरीद कार्य नहीं कराया जाएगा.
जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त धान क्रय केन्द्रों पर धान खरीद से संबंन्धित समस्त व्यवस्थाएं समय से पूर्ण किया जाएं. समस्त क्रय एजेंसी खाद्य विभाग में धनराशि जमा कर तत्काल बोरे की प्राप्ति करें व खरीद के लिए उपयोगी बोरों की व्यवस्था करवा ली जाए.
Also Read- वाराणसी: उपचुनाव में सभी सीटों पर भाजपा का रहेगा दबदबा- डिप्टी सीएम
कृषकों के पंजीकरण संख्या पर दें विशेष ध्यान
क्रय केन्द्रों का निरीक्षण कर के लगभग पांच सौ मी. टन धान भंडारण की व्यवस्था सुनिश्चित हो. किसी भी दशा में बारिश आदि से धान खराब न हो. इसके लिए समस्त क्रय एजेंसी हैंडलिंग व परिवहन ठेकेदार की नियुक्ति समय से कराना सुनिश्चित करें. उन्होंने निर्देश दिया कि वर्तमान में कृषकों के पंजीकरण की संख्या बहुत कम है, इसके लिए गतवर्ष के विक्रय किए गए किसानों से सम्पर्क कर उनका पंजीकरण अपडेट कराएं.
मंडी समिति को भी दिया विशेष निर्देश
इस दौरान मंडी समिति को निर्देश दिया गया कि धान खरीद का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए. जिला मुख्यालय, तहसील परिसर, ब्लाक मुख्यालय, मंडी स्थल व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर बैनर आदि लगाकर धान खरीद का प्रचार कराया जाए.
Also Read- सड़क पर न दिखे एक भी निराश्रित गोवंशः डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
एक नम्बवर से धान खरीद सुचारू रूप से प्रारम्भ होनी चाहिए. किसानों को कोई समस्या न हो. इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव सहित अन्य अफसर उपस्थित रहे.