पी चिदंबरम ने फिर से पहना काला कोट, शुरू की प्रैक्टिस
पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने फिर से काला कोट पहन लिया है। एक लबे अंतरात के बाद उन्होंने फिर से वकालत शुरू कर दी है।
बुधवार को चिदंबरम घरेलू हिंसा के एक मामले में बतौर वकील सुप्रीम कोर्ट में नजर आये।
चिदंबरम बीते हफ्ते तिहाड़ जेल से बाहर आए हैं।
पूर्व वित्तमंत्री आईएनएक्स मीडिया मामले में 106 दिनों तक जेल में रहने के बाद चार दिसंबर को जमानत पाने में कामयाब रहे।
उनके लिए यह समय खासा परेशानी वाला साबित हुआ था।
उसके पहले उनकी गिरफ्तारी भी खासी चर्चा में रही।
रात में उन्हें उनके निवास से पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
अब चिदंबरम मुंबई के एक वैवाहिक मामले में बतौर वकील सुप्रीम में उपस्थित थे।
जेल से निकलते ही बीजेपी पर बरसे चिदंबरम-
जेल से बाहर आने के अगले दिन चिदंबरम ने अर्थव्यवस्था को लेकर बीजेपी हम हमला किया।
कहा कि सरकार को अर्थव्यवस्था की कोई खबर नहीं है।
सरकार नोटबंदी, त्रुटिपूर्ण जीएसटी, कर आतंकवाद जैसी भयानक गलतियों का बचाव करने पर अड़ी हुई है।
यह भी पढ़ें: चिदंबरम बोले- अर्थव्यवस्था को लेकर असामान्य रूप से मौन हैं प्रधानमंत्री
यह भी पढ़ें: कल संसद पहुंच सकते हैं चिदंबरम, जमानत को कांग्रेस ने बताया सत्य की जीत
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)