OYO Rule: ओयो होटल में स्टे करने से पहले कपल जरूर पढ़ें ये नियम, वरना हो सकती है जेल

0

OYO Rule: बीते कुछ समय से ओयो होटल लोगों की पसंद बनते जा रहे हैं. अब वो फैमिली हो या कपल हर किसी को स्टे करने के लिए ओयो रूम्स का ही ख्याल आता है. ऐसे में यदि आप अपने पार्टनर को लेकर जा रहे हैं तो, आपको ओयो के कुछ खास नियमों की जानकारी होना आवश्यक, वरना आपको उन नियमों के उल्लंघन करने की वजह से जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है.

जी हां, हाल ही में ओयो ने अपने कुछ नियमों में बदलाव किए, जिसके चलते सुरक्षा को और सख्त कर दिया गया है. ऐसे में यदि आप ओयो जाने की सोच रहे है तो, यह खबर आपके लिए बेहद खास होने वाली है क्योंकि, आज हम आपको इस खबर में ओयो के नए नियमों के बारे में बताने जा रहे है. आइए जानते है ओयो ने अपने नियमों में क्या किए बदलाव और क्या है नए नियम …..

ऐसे बुक करें ओयो रूम ?

किसी भी शहर में होटल खोजते समय फ़िल्टर में बस “ओयो वेलकम कपल्स” चुनें, जो अविवाहित जोड़ों की बुकिंग की अनुमति प्रदान करता है. OYO एप में रिलेशनशिप मोड भी सक्षम करने से आपको कोई कानूनी समस्या नहीं होगी. यदि आपकी कोई शिकायत है, तो आप 9313931393 हेल्पलाइन या help.oyorooms.com पर ईमेल भेज सकते हैं.

संविधान के अनुसार ओयो के नियम

हालांकि, अब कपल का होटल में रुकना कानूनी है, लेकिन, भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 में जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता की सुरक्षा को लेकर लिखा है कि, कानून द्वारा स्थापित प्रक्रिया के अनुसार किसी को भी उसके जीवन या व्यक्तिगत स्वतंत्रता से वंचित नहीं किया जाएगा.

Also Read: Covaxin को लेकर भारत बायोटेक का बड़ा दावा…

ओयो में गर्लफ्रेंड को ले जाना सुरक्षित

अनुच्छेद 21 दो अधिकारों की गारंटी प्रदान करता है. जिसमें (A) जीवन का अधिकार और (B) व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अधिकार. इस फीचर का उद्देश्य बिल्कुल आसान तरीके से कमरों को बुक करना है.

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More