गर्मी से कार को बचाने के लिए लिया गोबर का सहारा, देखें तस्वीरें
लगातार बढ़ते तापमान को मात देने के लिए लोग कई तरह की कोशिश कर रहे हैं लेकिन सोशल मीडिया पर एक तस्वीर जमकर वायरल हो रहीं जिसमें कार को ठंडा रखने के लिए एक नायाब तरकीब अपनाई गई है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में कथित तौर पर एक कार को पूरी तरह गोबर से लीपा है। इस ‘कूलिंग हैक’ की तस्वीरें फेसबुक पर साझा की गईं और अब ये तेजी से वायरल हो रहीं हैं।
इन तस्वीरों को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर रुपेश गौरांगा दास ने लिखा, ‘गोबर का इससे बेहतरीन उपयोग मैंने कभी देखा है।’ उन्होंने कहा कि वे तस्वीरें अहमदाबाद की हैं।
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहीं ये तस्वीरें-
फेसबुक पर तस्वीरों को पोस्ट करते हुए रुपेश गौरांगा दास ने लिखा, ’45 डिग्री तापमान का मुकाबला करने और कार को गर्म होने से बचाने के लिए श्रीमती सेजल शाह ने अपनी कार को गोबर से लीप दिया।’
शेयर की गईं तस्वीरों से पता चला है कि कार को कथित रूप से पूरी तरह से गोबर से लीपा गया है।
फेसबुक पर इन तस्वीरों को शेयर करने वाले यूजर की मानें तो यह तस्वीरें अहमदाबाद की हैं लेकिन रिकॉर्ड्स के मुताबिक यह कार मध्य मुंबई के रमणिकलाल शाह के नाम पर पंजीकृत है।
यह भी पढ़ें: लद्दाख में बर्फीले तूफान में फंसे टूरिस्ट, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में शुरू हुई बर्फबारी, खूबसूरत हुआ नजारा