अमेरिका में 1.8 करोड़ से ज्यादा हुए कोविड-19 मामले
कोविड-19 महामारी का सबसे बुरा प्रकोप झेल रहे अमेरिका ने मामलों की संख्या को लेकर एक और नया गंभीत रिकॉर्ड बना लिया है। यहां कुल मामलों की संख्या 1.8 करोड़ के आंकड़े को पार गई है। वहीं मरने वालों की संख्या 3,19,354 से अधिक हो गई है।
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के मंगलवार के आंकड़ों के मुताबिक, देश में मामलों की संख्या 1,80,29,528 और मृत्यु संख्या 3,19,354 हो गई है। दुनिया के कुल मामलों के 23 फीसदी मामले केवल अमेरिका में हैं।
ये राज्य हुए सबसे ज़्यादा प्रभावित-
यहां के कैलिफोर्निया राज्य में सबसे अधिक मामले 19,07,483, इसके बाद टेक्सास में 16,02,9881 मामले और फ्लोरिडा में 12,12,581 मामले सामने आए हैं। वहीं इलिनॉयस में 9,05,069 और न्यूयॉर्क में 8,57,049 मामले दर्ज हुए हैं। 5 लाख से ज्यादा मामलों वाले राज्यों में ओहायो, जॉर्जिया, पेंसिल्वेनिया, टेनेसी और मिशिगन हैं।
अमेरिका में 17 दिसंबर को मामलों की संख्या 1.7 करोड़ थी और इसके बाद 10 लाख मामले केवल 4 दिनों में दर्ज हुए। इतना ही नहीं बीते सप्ताह में राज्यों के अस्पतालों मरीजों के भर्ती होने और उनकी मौतों की संख्या में भी रिकॉर्ड वृद्धि देखी गई।
ऐसे हैं आंकड़े-
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, 18 दिसंबर को अमेरिका में सबसे ज्यादा 2,49,709 नए मामले सामने आए। वहीं 16 दिसंबर को सबसे ज्यादा 3,668 दैनिक मौतें दर्ज हुईं।
यह भी पढ़ें: कोविड-19 के चलते भारतीयों में बढ़ी ऑनलाइन शॉपिंग की प्रवृत्ति
यह भी पढ़ें: सरकार ने मानी कोविड-19 के सामुदायिक प्रसार की बात
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]