Oscars 2024: ऑस्कर की रेस में शामिल हुई ”12वीं फेल”
भारत से तीन फिल्मों ने पेश की दावेदारी
Oscars 2024: इन दिनों सोशल मीडिया से लेकर लोगों की चर्चा का विषय बनी विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म ”12वीं फेल” ने अब विश्व के बेस्ट फिल्म अवॉर्डस में से एक अकैडमी अवॉर्ड्स यानी ‘ऑस्कर 2024’ में भी अपनी दावेदारी ठोक दी है. हालांकि, ‘ऑस्कर 2024′ के लिए चुनी गयी 265 फिल्मों में भारत की तरफ से तीन फिल्मों को शामिल किया गया है. इनमें पहली फिल्म विधु विनोद चोपड़ा की ’12वीं फेल’ दूसरी फिल्म हिना खान की ‘कंट्री ऑफ ब्लाइंड’ और तीसरी और अंतिम फिल्म मलयालम स्टार और प्रोड्यूसर टोविनो थॉमस की फिल्म ‘2018’ को शामिल किया गया है.
यह बात भारत के लिए काफी गर्व की है कि, ऑस्कर के लिए चुनी गयी 265 फिल्मों की रेस में भारत की ओर से तीन फिल्मों ’12वीं फेल’, ‘कंट्री ऑफ ब्लाइंड’ और ‘2018’ ने अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है. इन 265 फिल्मों की लिस्ट को ‘द हॉलीवुड रिपोर्टर’ द्वारा साझा किया गया है. इन तीनों फिल्मों की जंग ‘ओपेनहाइमर,’ ‘बार्बी,’ और ‘किलर्स ऑफ द फ्लावर मून’ जैसी हॉलीवुड की फिल्मों से है. आपको बता दें कि, इन फिल्मों ने गोल्डन ग्लोब्स और क्रिटिक्स इस अवार्ड्स सहित हाल के पुरस्कार समारोहो में पहले ही भारी सफलता हासिल कर ली है.
’12वीं फेल’ ने लोगो का छूआ दिल
इस शानदार फिल्म को लेकर चारों तरफ चर्चा हो रही है.यह फिल्म रियल स्टोरी बेस्ड फिल्म है, इसमें आईपीएस ऑफिसर मनोज कुमार की कहानी को फिल्माया गया है. इस फिल्म की कहानी में दिखाया गया है कि, चंबल के एक छोटे से गांव का रहने वाला एक आम सा लड़का जिसे यूपीएससी के बारे में भी नहीं मालूम होता है और आर्थिक तंगी से जूझता यह लड़का 12वीं फेल होने के बावजूद भी कैसे देश के उच्च पद की परीक्षा को न सिर्फ पास करता है, बल्कि एक ईमानदार आईपीएस ऑफिसर भी बन जाता है. इस फिल्म में विक्रांत मैसी ने मनोज कुमार का रोल अदा किया है.
ऑस्कर की रेस में शामिल हुई दूसरी फिल्म ‘कंट्री ऑफ ब्लाइंड’
ऑस्कर की रेस में शामिल हुई दूसरी फिल्म ‘कंट्री ऑफ ब्लाइंड’ एक पर्वतारोही की कहानी पर आधारित है, जो 1000 फीट की चट्टान से गिर जाता है और एक ऐसी घाटी में पहुंच जाता है, जहां पर केवल अंधे लोग ही रहते हैं. इस फिल्म के कलाकारों में हीना खान, शोएब निकश शाह, अनुष्का सेन, नमिता लाल, प्रद्युम्न सिंह, मॉल इनामुलहक और जितेंद्र राय शामिल हैं. यह फिल्म पिछले साल अक्टूबर माह में अमेरिका के 13 सिनेमाघरों में रिलीज की गयी थी.
इस गौरवपूर्व खबर के सामने आने के बाद फिल्म की अभिनेत्री हीना खान ने रिएक्शन देते हुए कहा है कि, वोटिंग के आधार पर इस फिल्म को ऑस्कर के लिए चुना जाना अपने आपमें बड़ी उपलब्धि है. ओपेनहाइमर और बार्बी जैसी फिल्मों के साथ इस लिस्ट में शामिल होना हमारी फिल्म कंट्री ऑफ ब्लाइंड के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. यह पूरी टीम के लिए गर्व का पल है’.
Also Read : Ram Dham Anthem Song: ‘राम का धाम’ एंथम सांग रिलीज, देखने को मिल रहा जबरदस्त क्रेज
तीसरी फिल्म ‘2018’
मलयालम स्टार और प्रोड्यूसर टोविनो की फिल्म 2018 एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है. इस फिल्म में साल 2018 में केरल में आई बाढ को आधार बनाया गया है. इस फिल्म के द्वारा बताया गया है उस बाढ़ में लोगों को किस तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ा था. इस चीज को फिल्मै में बहुत बारिकी से दिखाया गया है. इसमें टोविना के अलावा आसिफ अली भी नजर आ रहे है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था. एवरीवन इज ए हीरो मलयालम सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली फिल्म बनी है. फिल्म ने 200 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन किया है.