अमेरिका के आतंकवाद रोधी अभियान में मारा गया हमजा बिन लादेन : डोनाल्ड ट्रंप

0

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अलकायदा समूह के संस्थापक ओसामा बिन लादेन के पुत्र हमजा बिन लादेन की मौत की शनिवार को पुष्टि की।

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमजा की मौत अफगानिस्तान-पाकिस्तान क्षेत्र में अमेरिका के आतंकवाद रोधी अभियान में हुई।

गौरतलब है कि अमेरिकी मीडिया ने एक महीने से अधिक समय पहले खुफिया अधिकारियों के हवाले से हमजा की मौत की बात कही थी।

ट्रंप ने एक बयान में कहा, ‘अलकायदा का शीर्ष नेता और ओसामा बिन लादेन का पुत्र हमजा बिन लादेन अफगानिस्तान-पाकिस्तान क्षेत्र में अमेरिका के आतंकवाद रोधी अभियान में मारा गया।’

हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह नहीं बताया कि हमजा की मौत असल में किस जगह और किन परिस्थितियों में हुई।

इससे पहले भी आयी थी हमजा की मौत की ख़बरें-

हमजा की मौत की खबरें पहली बार जुलाई के अंत और अगस्त के शुरू में आई थीं। हालांकि ट्रंप ने उन खबरों की पुष्टि करने से इनकार कर दिया था। ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ के अनुसार उसकी आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं थी।

हमजा का आखिरी ज्ञात सार्वजनिक बयान 2018 में अल कायदा की मीडिया शाखा द्वारा जारी किया गया था।

हमजा ने उस संदेश में सऊदी अरब को धमकी दी थी और अरब प्रायद्वीप के लोगों को विद्रोह करने के लिए कहा था। सऊदी अरब ने इस साल मार्च में उसकी नागरिकता छीन ली थी।

इस साल की शुरुआत में, अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने हमज़ा को अल-क़ायदा में एक उभरता हुआ नेता बताते हुए उसके पता-ठिकाने की सूचना देने के लिए दस लाख डॉलर का इनाम घोषित किया था।

यह भी पढ़ें: ओसामा के बेटे ने रचाई शादी, पढ़े पूरी खबर

यह भी पढ़ें: धारा 370 पर पाकिस्तान ने मानी हार, कहा- कोई नहीं दे रहा साथ

 

(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More