कोरोना से डॉक्टर की मौत, पिछले छह महीने से कर रहे थे मरीजों का इलाज
कोलकाता के विद्यासागर राज्य समान्य अस्पताल में तैनात एक 57 वर्षीय डॉक्टर सुरजीत नंदी की कोरोनावायरस से मौत हो गई। वह हड्डीरोग विशेषज्ञ थे। सूत्रों ने यह जानकारी सोमवार को दी। फ्रंटलाइन कोरोना योद्धा नंदी को पिछले तीन सप्ताह पहने कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इकबालपुर के सीएमआरआई अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां शनिवार को उनकी मौत हो गई।
बेहाला के विद्यासागर अस्पताल में तैनाती के पहले नंदी दार्जिलिंग जिला अस्पताल में काम करते थे।
पिछले छह महीनों से मरीजों का इलाज कर रहे थे डॉक्टर
सूत्रों के अनुसार, नंदी अस्पताल में अपने सहयोगियों और रोगियों के बीच काफी लोकप्रिय थे। वह कोरोनावायरस महामारी के बीच पिछले छह महीनों से मरीजों का इलाज कर रहे थे।
यह भी पढ़ें: यूपी के इस जेल का मनोहर है नजारा, कैदियों के लिए की गई यह खास व्यवस्था
यह भी पढ़ें: 2022 तक 12734 मेगावाट हो जाएगी बिजली उत्पादन क्षमता
यह भी पढ़ें: रूसी वैक्सीन ट्रायल के लिए आगे आए 60 हजार लोग