गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में आयोजित किया गया योग कार्यक्रम
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के अवसर पर गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में योग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर देश-विदेश से आए साधकों, देवसंस्कृति विश्वविद्यालय परिवार, स्काउट गाइड, रोवर-रेंजर्स आदि ने योगासान किया।
गायत्री विद्यापीठ के विद्यार्थियों ने मधुर संगीत से कार्यक्रम की शुरुआत की, जिसके बाद अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मानकों पर आधारित योगासनों के विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया गया।
इस अवसर पर अपने संदेश में गायत्री परिवार के प्रमुख डॉ. प्रणव पण्ड्या ने कहा कि भागदौड़ भरी जिंदगी में बीमारियां पैर पसार रही हैं। इन सबके बीच मनुष्य को यदि स्वस्थ रहना है तो योग, आसन, प्राणायाम को अपने जीवन में स्थान देना होगा।
योग मात्र शारीरिक क्रिया नहीं है, बल्कि यह सम्पूर्ण जीवन शैली को सुधारने की प्रक्रिया है।
Also read : बांग्लादेश में भीषण बाढ़ से 170 की मौत, 4,500 लोग बेघर
देसंविवि के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या ने कहा कि विवि में पिछले 15 वर्षों से योग को बढ़ावा देने के लिए विविध पाठ्यक्रम चलाए जा रहे हैं, जो समाज में योग शिक्षकों की आवश्यकता को पूरा करने का सार्थक प्रयास हैं। डॉ. चिन्मय ने बताया कि विवि में योग के विभिन्न आयामों पर शोध प्रक्रिया भी जारी है।
शांतिकुंज मीडिया विभाग ने बताया कि आयुष मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से देसंविवि के योगाचार्य डॉ. कामता साहू ने रि यूनियन, (सेंट डेनिस) तथा योगाचार्य डॉ. विजय सिंह ने पानामा व योगाचार्य डॉ. सुनील यादव ने बहरीन में योग प्रशिक्षक के रूप में योगाभ्यास कराए तो वहीं दक्षिण अफ्रीका, कनाडा, रूस, अमेरिका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, फीजी, मॉरिशस, थाइलैंड, सिंगापुर, मलेशिया आदि देशों के विभिन्न शहरों में भी गायत्री परिवार के योग प्रशिक्षकों ने अंतर्राष्ट्रीय मानकों पर आधारित योगाभ्यास कराया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)