राम भक्तों को लिए अयोध्या के चप्पे चप्पे पर लगे ‘जलपान शिविर’
हाथ में भगवा झंडा, मुंह पर जय श्री राम के नारे, हर चौराहे पर लगा डीजे और डीजे में बजते भगवान राम के गीत। ये नजारा आज अयोध्या के चप्पे चप्पे हर गली चौराहे पर देखा जा रहा है। लाखों की संख्या में राम मंदिर के समर्थक, नेता और संगठन और भक्त जुटने शुरु हो चुके है।
नेताओं ने खाने-पीने के स्टॉल लगाए हुए है
कोई बाईक से कोई कार से जिसे कुछ न मिला समूहों में पैदल ही राम का नाम लेते निकल पड़ा। इनके पैर रुके नहीं थके नहीं इसकी भी पूरी व्यवस्था की गई है। अयोध्या से जोड़ने वाली हर रास्तों में संगठन और नेताओं ने खाने-पीने के स्टॉल लगाए हुए है।
Also Read : #अयोध्या : हिंदुत्व ना मार खाएगा और ना ही चुप रहेगा- उद्धव ठाकरे
इन स्टॉलों पर नाश्ते से लेकर चाय, पानी और खाने तक की व्यवस्था की गई है। ताकि अयोध्या पहुंचने वाले लोगों के पैर न थके और न ही रुके। पूरे अयोध्या में धर्मसभा में शामिल होने वाले राम भक्तों के लिए जगह जगह जलपान शिविर लगाए गए है। लोग रुक रुक कर इसे ग्रहण करके जय श्री राम बोलते हुए कूच कर रहे है।
टोल प्लाजा टोल वसूलने में भी दिक्कतें आ रही है
आपको बता दें कि अयोध्या में बीते कई दिनों से हलचल तेज हो गई थी। आज वीएचपी की धर्म सभा का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे में अयोध्या में ही हैं। अयोध्या बड़े वाहनों को पर रोक लगा दी गई है। इतना ही नहीं अयोध्या के रौनाही टोल प्लाजा पर लग राम भक्तों का हुजूम लगा हुआ है। इस वजह से टोल प्लाजा टोल वसूलने में भी दिक्कतें आ रही है।
बिना टोल दिए ही राम भक्त अयोध्या की तरफ कूच कर रहे है। तो दूसरी तरफ वीएचपी नेता चंपत राय ने राम मंदिर मामले को लेकर बड़ा बयान दिया है। धर्मसभा में वीएचपी ने कहा है कि हमें पूरी जमीन चाहिए बंटवारा बर्दास्त नहीं है। साथ ही कहा कि विवादित जगह पर नमाज नहीं पढ़ने देंगे। अब हमारे सब्र का इंम्तिहान न ले, राम मंदिर के लिए हमें पूरी जमीन चाहिए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)