अस्सी घाट पर आश्रय सेवा संस्था एवं सुबह ए बनारस के संयुक्त तत्वावधान में अभिनंदन समारोह का आयोजन

0

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी की 163वीं जयंती पर आश्रय सेवा संस्था एवं सुबह ए बनारस आनंद कानन के संयुक्त तत्वावधान में महामना के मानस पुत्रों का अभिनंदन समारोह अस्सी घाट पर आयोजित किया गया.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय कुमार मौर्य (पुलिस महानिदेशक होमगार्ड उत्तर प्रदेश सरकार) एवं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थे प्रो. रवि प्रकाश सिंह कुलपति अडानी विश्वविद्यालय अहमदाबाद तथा कार्यकम की अध्यक्षता अमरनाथ राय पूर्व अध्यक्ष नैक बेंगलुरु द्वारा किया गया.

विजय कुमार मौर्या ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ…

कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि विजय कुमार मौर्य (पुलिस महानिदेशक) विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर रवि प्रकाश सिंह मंगला राय कृषि व्याख्या विज्ञान अकादमी के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर रामचंद्र पांडेय राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त सुरेंद्र बहादुर सिंह के करकमलो द्वारा दीप प्रज्वलित कर हुआ. सम्मान समारोह के आरम्भ में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मंच कला संकाय की छात्राओं द्वारा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कुलगीत का गायन किया गया.

स्वागत करते हुए आश्रय सेवा संस्था के सचिव एवं आयोजक डॉ वीरेंद्र प्रताप सिंह ने उपस्थित महामना के मानस पुत्र एवं पुत्रीयों के सम्मान को महामना के प्रति श्रद्धा का अर्पण बताया. इस अवसर पर महामना का पुण्य स्मरण करते हुए सुबह ए बनारस के संस्थापक सचिव डॉक्टर रत्नेश वर्मा ने महामना के व्यक्तित्व को आने वाली पीढ़ियों के लिए मन के आकाश मे प्रेरणा का प्रकाश देने वाला सूर्य बताया.

कार्यक्रम का प्रासंगिक संचालन करते हुए सुबह बनारस के उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम समन्वयक पंडित प्रमोद मिश्रा ने महामना द्वारा स्थापित काशी हिंदू विश्वविद्यालय को आधुनिक काशी का स्वर्णिम आयाम बताया. कार्यक्रम में क्षेत्रीय अभिलेखागार वाराणसी संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महामना के जीवन पर आधारित ऐतिहासिक छायाचित्रों की प्रदर्शनी का आयोजन सम्मिलित रहा जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि के करकमलो से हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विजय कुमार मौर्य पुलिस महानिदेशक होमगार्ड उत्तर प्रदेश ने इस आयोजन को महामना के प्रति सच्ची भावांजलि एवं पुण्य स्मरण का स्वरूप बताते हुए आयोजन में सहभागी जनों की सराहना की.

मुख्य अतिथि विजय कुमार मौर्य कार्यक्रम अध्यक्ष प्रोफेसर अमरनाथ राय शिष्ट अतिथि प्रोफेसर रवि प्रकाश सिंह एवं कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर वीरेंद्र प्रताप सिंह तथा सुबह बनारस के सचिव डॉक्टर रत्नेश वर्मा ने महामना मदन मोहन मालवीय के 163 सी जयंती समारोह पर निम्नलिखित मदन मोहन मालवीय जी के मानस पुत्रों को सम्मानित किया.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More