ऑर्केस्ट्रा में हर्ष फायरिंग, पुलिस ने दी ऐसी सजा!
हर्ष फायरिंग गैरकानूनी है लेकिन इसके बावजूद इसके वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होता रहता है। इस समय सोशल मीडिया पर हर्ष फायरिंग का एक नया वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
मामला लखनऊ के मोहनलालगंज का है। यहां एक शख्स आर्केस्ट्रा में महिला डांसर के ठुमकों पर कुछ लोग पैसे लुटाते हुए और फायरिंग करते हुए नजर आ रहा है। यह वीडियो 20 फरवरी का बताया जा रहा है।
जबरौली गांव में तिलक समारोह में आर्केस्ट्रा का हुआ आयोजन हुआ। यहां राम मिलन नाम का एक शख्स मंच पर फायरिंग करता दिख रहा है। राम मिलन के साथ एक युवक महिला डांसर पर पैसे लुटाते हुए दिख रहा है। नशे में धुत राम मिलन ने रिवाल्वर से छह राउंड फायरिंग की।
पुलिस ने दे दी सजा-
गनीमत रही कि इस दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। इसके बाद गांव के कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मामले में राम मिलन और उसके साथी अनिल यादव को गिरफ्तार किया है।
दोनों पर 120 बी, 337 आईपीसी, 286 आईपीसी, आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस दौरान एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें आरोपी हाथ में पम्पलेट लिए हुए हैं जिसमें लिखा है ‘मैं कभी भी हर्ष फायरिंग नहीं करूंगा।’
यह भी पढ़ें: ऑर्केस्ट्रा में पिस्टल की नोंक पर डांस, Video वायरल
यह भी पढ़ें: गोलियों की तड़तड़ाहट से एक बार फिर गूंज उठा काशी
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)