विपक्ष का घोषणा पत्र मुस्लिम लीग जैसा – योगी

योगी ने जनसभा में मोदी की योजनाओं की तारीफ की

0

घोसी: लोकसभा चुनाव अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. भाजपा के कई दिग्गज नेता पूर्वांचल में डेरा जमा चुके हैं. इसी बीच घोसी में जनसभा करने पहुंचे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. घोसी से इस बार NDA के उम्मीदवार अरविन्द राजभर है. सीएम योगी ने जनसभा में मोदी की योजनाओं की तारीफ की.

INDIA गठबंधन की सोच नकारात्मक…

सीएम योगी ने जनसभा में कहा कि इंडिया गठबन्धन वालों की सोच नकारात्मक है. मोदी सरकार गांव के लिए, गरीब, दलित, पिछड़े, किसानों, महिलाओं के लिए नए-नए कार्यक्रम लेकर आए हैं. जबकि इंडिया गठबंधन वाले भगवान राम का विरोध करते हैं और भारत का भी विरोध करते हैं. दलितों का विरोध करते हैं, पिछड़ों के हक में डकैती डालते हैं. इनका घोषणा पत्र ऐसा लगता है जैसे मुस्लिम लीग का हो.

शरीयत कानून लागू करना चाहता है विपक्ष…

जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस और सपा का गठबंधन देश में शरीयत कानून लागू करना चाहता है. इतना ही नहीं यह कहते हैं कि अगर हम सत्ता में आए तो विरासत टैक्स लगाने का काम करेंगे. यदि सपा-कांग्रेस सत्ता में आई तो ये आपकी आधी संपत्ति लेकर रोहंगिया, पाकिस्तानियों, बांग्लादेशियों को बांटने का काम करेंगे. यही नहीं ये सत्ता में आए तो पर्सनल कानून लागू करेंगे. पर्सनल कानून का मतलब तालिबानी शासन.

देश फिर चाहता है मोदी सरकार…

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि अब देश से चौतरफा आवाज आने लगी है कि एक बार फिर मोदी सरकार. मोदी सरकार इसलिए, जिससे हम सब एक कृतज्ञता ज्ञापित कर सकें. कृतज्ञता इसलिए कि जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे.

Varanasi: सुरक्षाकर्मी असली हैं या नकली, जासूसी करेगा क्यूआर कोड…

चुनाव चिन्ह ही नहीं बुढ़ापे का सहारा है छड़ी

सीएम योगी ने घोसी की जनता से कहा कि सुभासपा का चुनाव निशान बुढ़ापे का सहारा है. इसीलिए बुढ़ापे का सहारा अपने पुत्र को पकड़ाया है. उन्होंने कहा कि घोसी और मऊ का सहारा बनेगी ये छड़ी. एनडीए की सहारा है छड़ी, इसीलिए छड़ी को विकास का सहारा बनाना है. उन्होंने कहा कि मऊ के सारे माफिया मिट्टी में मिल गए. अब माफिया-वाफिया कुछ नहीं बचा यहां. अब तो आपको यहां से अरविंद राजभर को बड़ी जीत दर्ज के भेजना चाहिए.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More