सपा प्रतिनिधिमंडल का संभल दौरा, पीड़ितों की आर्थिक मदद करेंगे नेता प्रतिपक्ष…
लखनऊ: समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल आज संभल के लिए रवाना हो गया है. सपा नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में सपा केइस प्रतिनिधिमंडल में शामिल नेता पिछले महीने संभल में हुई हिंसा के पीड़ितों से मुलाकात करेंगे. सपा ने हिंसा में मारे गए लोगों के लिए आर्थिक मदद का एलान किया था. सोमवार यानि आज माता प्रसाद पांडेय परिजनों को आर्थिक मदद देंगे.
5-5 लाख की आर्थिक मदद करेगी सपा…
विधानभा में नेता प्रतिपक्ष ने मीडिया को बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हिंसा में मारे गए लोगों के लिए 5 -5 लाख रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की है. इसलिए मैं पीड़ित परिवारों को सहायता राशि देने के लिए दिल्ली से संभल जा रहा हूं. उन्होंने कहा कि मेरे साथ एक प्रतिनिधिमंडल होगा जिसे पहले गठित किया गया था. माता प्रसाद पांडेय ने बताया कि, उन्होंने डीएम से बात कर ली है इसलिए उन्हें जिला प्रशासन नहीं रोकेगा.
दिल्ली से संभल आ रहे माता प्रसाद पांडेय…
जानकारी मिल रही है कि माता प्रसाद पांडेय दिल्ली से सड़क मार्ग के जरिए संभल आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर संभल जा रहे हैं. इस दौरान उनके साथ कुछ स्थानीय नेता भी रहेंगे.
ALSO READ : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर ने ली 100 साल की उम्र में अंतिम सांस…
मस्जिद में सर्वे के दौरान भड़की थी हिंसा…
गौरतलब है कि बीते 24 नवंबर को संभल स्थित शाही जामा मस्जिद में दूसरे दिन के सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई थी. इस हिंसा में 4 लोगों की जान गई थी वहीं कई लोग घायल भी हुए थे. इसके बाद संभल प्रशासन ने दस दिसंबर तक में जिले में बाहरी लोगों की एंट्री बैन कर दी थी, जिस कारण सपा नेताओं का डेलिगेशन संभल नहीं पहुंच सका था.
ALSO READ : वाराणसी में निजी फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में शार्ट सर्किट से लगी आग, फंसे लोगों को बाहर निकाला गया
लखनऊ से राजपाल कश्यप, रविदास मेहरोत्रा संभल रवाना
पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, संभल के लिए लखनऊ से पार्टी के नेता राजपाल कश्यप और लखनऊ से विधायक रविदास मेहरोत्रा संभल के लिए रवाना हो गए है. सपा के डेलिगेशन में इन दोनों नेताओं को पहले भी जगह दी गई थी.