मायावती ने की राम गोविंद चौधरी से मुलाकात
गोरखपुर और फूलपुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी जीत की ओर तेजी से बढ़ती दिख रही है। इस बीच लखनऊ में बसपा सुप्रीमो मायावती की विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और सपा के वरिष्ठ नेता राम गोविंद चौधरी (RAM GOVIND) से मुलाकात हुई। दरअसल मायावती पार्टी के विधानमंडल दल के नेता लालजी वर्मा के पुत्र के आकस्मिक निधन पर सांत्वना देने उनके घर पहुंची थीं।
मायावती ने खुद रामगोविद चौधरी का इंतजार किया
उनसे पहले बीजेपी के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य भी लालजी वर्मा के घर पहुंचे। यहां उन्होंनें सांत्वना दी और मायावती के पहुंचते ही वह रवाना हो गए। इसके बाद मायावती पहुंचीं तो मौके पर सपा के नेता राम गोविंद चौधरी भी मौजूद रहे। सांत्वना देने के बाद चलते समय मायावती ने रामगोविंद चौधरी को अलग से बुलाया। इस दौरान मायावती ने खुद रामगोविद चौधरी का इंतजार किया।
also read : भाजपा को लग सकता है झटका, सपा उम्मीदवार आगे
इस दौरान मायावती और राम गोविंद चौधरी दोनों ने हाथ जोड़कर एक-दूसरे का अभिवादन किया। कुछ देर साथ रहने के बाद मायावती रवाना हो गईं। मायावती ने कहा कि लालजी वर्मा के बेटे की आत्महत्या से पूरा बसपा परिवार दुखी है। उसने पेट की बीमारी से दुखी होकर आत्महत्या की।
हमने पूरे परिवार ने समझाने की कोशिश की। बता दें उत्तर प्रदेश की दो लोकसभा सीटों गोरखपुर और फूलपुर के लिए 11 मार्च को हुए उपचुनाव में वोटों की गिनती जारी है। दोनों ही सीटों पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। गोरखपुर में सपा के प्रवीण निषाद से आगे चल रहे हैं, वहीं फूलपुर से सपा के नागेन्द्र सिंह पटेल हजारों वोटों से आगे चल रहे हैं।
गोरक्षनाथ पीठ का कोई उम्मीदवार मैदान में नहीं है
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे से खाली हुई गोरखपुर सीट पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। बसपा के समर्थन के बाद सपा के सिंबल पर चुनाव लड़ रहे निषाद पार्टी के इंजीनियर प्रवीण निषाद मैदान में हैं। वहीं करीब तीन दशक बाद गोरक्षनाथ पीठ का कोई उम्मीदवार मैदान में नहीं है।
NEWS18
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)