राबड़ी देवी के आरोपों पर बोले पीयूष गोयल, आरोप लगाने पर GST नहीं लगती

0

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार को 20 अप्रैल (शनिवार) को उनसे मिलने की अनुमति नहीं दी गई। इस पर लालू यादव की पत्नी ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि उनके पति को जान का खतरा है।

विपक्ष कुछ भी आरोप लगाते है-

अब भाजपा सरकार की तरफ से राबड़ी देवी के आरोपों का जवाब आया है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि आरोप लगाने पर किसी तरह की GST नहीं लगती इसलिए विपक्ष कुछ भी आरोप लगाते रहते है।

पीयूष गोयल ने कहा कि लालू यादव को कोर्ट ने सजा दी है। वह चारा घोटाले मामले में सजायाफ्ता है इसलिए वह जेल में है। सरकार ने उन्हें जेल नहीं भेजा है। इसलिए कोर्ट के सजा सुनाने के बाद तो उन्हें जनता को जवाब देना चाहिए कि उन्होंने चारा घोटाला क्यों किया।

क्या है राबड़ी देवी का आरोप-

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का आरोप है कि बीजेपी सरकार उनके पति और राष्‍ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को जहर देकर मारना चाहती है।

उन्होंने एक वीडियो ट्वीट किया और कहा, ‘बीजेपी सरकार ज़हर देकर अस्पताल में लालू जी को मारना चाहती है। परिवार के किसी भी सदस्य को महीनों से मिलने नहीं दिया जा रहा है। भारत सरकार पगला गया है। नियमों को दरकिनार कर उपचाराधीन लालू जी के साथ तानाशाही सलूक किया जा रहा है। बिहार की जनता सड़क पर उतर गयी तो अंजाम बहुत बुरा होगा।’

यह भी पढ़ें: टूटी लालू की उम्मीद, जमानत याचिका खारिज

यह भी पढ़ें: PM मोदी को लगी राबड़ी की आह, कहा-‘अबकी बार इनका के मजा चखाई’

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More