50MP कैमरा के साथ ओप्पो ने लॉन्च किया अपना सस्ता 5G फोन

0

Appo ने अपने नए स्मार्टफोन Oppo A1 5G को लॉन्च कर दिया है। फीलहाल अभी इस डिवाइज को घरेलू मार्केट में पेश किया गया है। यह सिंगल स्टोरेज कॉन्‍फ‍िगरेशन में खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसके बाद से ही फोन की लॉन्चिंग का अनुमान लगाया जा रहा था। ‘Oppo A1 5G’ स्मार्टफोन को क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन प्रोसेसर से पावर्ड किया गया है। इसके साथ इसमें 5000 की बैटरी के साथ 67W की SuperVOOC फास्ट चार्जिंग दी गई है।

Oppo A1 5G की कीमत…

Oppo A1 5G को 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज में पेश किया गया है। Oppo A1 5G की कीमत 1,999 चीनी युआन यानी करीब 23,800 रुपये रखी गई है। भारतीय बाजार में इस फोन की लॉन्चिंग की फिलहाल कोई खबर नहीं है। Oppo A1 5G को कैबेरिया ऑरेंज, ऑशियन ब्लू और सैंडस्टोन कलर में खरीदा जा सकेगा।

Oppo A1 5G की स्पेसिफिकेशन…

फोन में डुअल सिम कार्ड का सपोर्ट है। इसके अलावा Oppo A1 5G में 6.71 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2400×1080 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके साथ 680 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगी। Oppo A1 5G में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक LPDDR4X रैम और 256 जीबी की UFS 2.2 स्टोरेज है। इसमें एंड्रॉयड 13 आधारित ColorOS 13 है।

Oppo A1 5G का कैमरा…

Oppo A1 5G में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा है और दूसर लेंस 2 मेगापिक्सल का है। रियर कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश लाइट दी गई है। इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Oppo A1 5G की बैटरी…

Oppo A1 5G में 5000mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ 67W SuperVOOC वायर फास्ट चार्जिंग दी गई है। फोन के साथ साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ टाइप-सी पोर्ट है। इसमें 3.5mm ऑडियो जैक, 5G, WiFi 802.11a/b/g/n, ब्लूटूथ 5.1, GPS, Glonass और BeiDou का सपोर्ट है।

Also Read: ब्लू टिक को लेकर एलन का एलान, 20 अप्रैल से हटा दिए जाएंगे

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More