Oppo Reno 8T 5G: ओप्पो ने भारत में लॉन्च किया शानदार डिजाइन, जानें कीमत से लेकर सबकुछ

0

अप्पो कंपनी का शानदार फोन Oppo Reno 8T 5G अपने शानदार फीचर्स के साथ भारत में विस्तार कर दिया है. कंपनी ने शुक्रवार को इस सीरीज के तहत एक और नए फोन Oppo Reno 8T 5G को लॉन्च कर दिया है. इस लेटेस्ट फोन के साथ कंपनी ने Enco Air 3 ईयरबड्स को भी लॉन्च किया है. लेटेस्ट फोन के साथ कंपनी ने 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा पैक किया है। वहीं फोन में 4,800mAh की बैटरी और कर्व्ड डिस्प्ले का सपोर्ट मिलता है। बता दें कि इस सीरीज के तहत पहले से ही Reno 8 Pro और Reno 8 को भारत में लॉन्च किया गया है। चलिए जानते हैं ओप्पो के नए स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स के बारे में…

Oppo Reno 8T 5G

ओप्पो Reno 8T 5G की कीमत…

ओप्पो रेनो 8टी 5G को भारत में दो कलर ऑप्शन सनराइज गोल्ड और मिडनाइट ब्लैक में पेश किया गया है. फोन सिंगल स्टोरेज ऑप्शन 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज में मिलता है. इसकी कीमत 29,999 रुपये रखी गई है. फोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदा जा सकेगा। फोन को फिलहाल प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध किया गया है.

Oppo Reno 8T 5G

फोन के स्पेसिफिकेशन…

डिस्प्ले: इसमें 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,412 पिक्सल) कर्व्ड OLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 93 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और 360Hz टच सैंपलिंग रेट शामिल है.

चिपसेट : फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G SoC द्वारा संचालित होता है. ओप्पो की रैम विस्तार तकनीक का उपयोग करके रैम को 8 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

बैटरी: फोन ColorOS 13 पर चलता है. फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4800mAh की बैटरी मिलती है.

कैमरा सेटअप: Oppo Reno 8T 5G में 108MP का प्राइमरी सेंसर मिलता है. वहीं सामने की तरफ 32MP का सेंसर मिलता है.

Also Read: Chat GPT : गूगल को खत्म कर सकता है ये सॉफ्टवेयर! लोगों पर तेजी से पड़ रहा प्रभाव

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More