Oppo ने भारत में लॉन्च किया अपना दमदार कैमरा फोन
OPPO F23 5G भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का लेटेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, यह फोन Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB RAM मिलती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 64MP का बैक और 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। आइए जानते हैं फोन की कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी सभी जानकारियां।
Stand out from the crowd, without a doubt! 😎 With its 67W SUPERVOOC™ charging, 8GB RAM + 256GB ROM & up to 4 years of seamless operation – the #OPPOF235G is made to make an impression in every room!#FlauntYourSuperpower
Know More: https://t.co/kUNlBO6sdn pic.twitter.com/8YQyRxyJAn
— OPPO India (@OPPOIndia) May 15, 2023
भारत में क्या होगा इसका दाम
कंपनी ने OPPO F23 5G स्मार्टफोन की कीमत 24,999 रुपये तय की है। यह दाम फोन के 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन की प्री-बुकिंग आज 15 मई दोपहर 12 बजे से शुरू हो गई है। फिलहाल सेल तारीख अभी रिवील नहीं की गई है। यह फोन दो कलर ऑप्शन Bold Gold और Cool Black में आता है।
Oppo F23 5G की स्पेसिफिकेशन
फोन को भारत में डुअल सिम सपोर्ट के साथ पेश किया है। फोन में 6.72 इंच का फुल-एचडी प्लस एलटीपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जो 20 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और (1,080×2,400 पिक्सल) रिजॉल्यूशन के साथ आता है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर और 8 जीबी तक LPDDR4X रैम का सपोर्ट मिलता है। रैम को 16 जीबी तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है। Oppo F23 5G में 256GB UFS3.1 इनबिल्ट स्टोरेज है।
ओप्पो F23 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें ऑटोफोकस और f / 1.7 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है। सेकेंडरी कैमरा f / 2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मोनो सेंसर और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का माइक्रो सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेंसर है।
Oppo F23 5G में 5,000mAh की बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो फोन में 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। फोन फेस अनलॉक फीचर को भी सपोर्ट करता है।
Also Read: कमाल मचाने आ रहा है Redmi A2 Series, जल्द होगा लॉन्च, जानें फीचर्स