गंगा में फिर शुरू हुआ नावों का संचालन, लाइफ जैकेट पहनने के आदेश जारी

0

वाराणसी : गंगा के बढ़ते हुए जलस्तर को देखते हुए ऐहतियातन जिला प्रशासन ने नावों का संचालन बंद कर दिया गया था। लगभग एक हफ्ते बाद सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए और प्रशासन के गाइडलाइंस पर नावों के संचालन की इजाजत दे दी गई है।

गंगा घाटों पर शुरू हुआ नाव संचालन

आज जल पुलिस थाने पर मल्लाह समाज की अधिकारियों के साथ बैठक हुई बैठक में सर्वसम्मति से नावों के संचालन का निर्णय लिया गया। सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध अवधेश पांडेय के आदेश के क्रम में शर्तों के साथ बड़ी मोटर बोट का संचालन तत्काल प्रभाव से प्रारंभ किया जाता है।

क्षमता से आधी सवारी बैठाने का आदेश

जिला प्रशासन की तरफ से नाविकों के लिए नाव संचालन को लेकर एक निर्देश जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि जिस मोटर बोट की क्षमता 50 यात्रियों की बैठने की है उस पर 25 लोग ही बैठेंगे। सभी यात्री लाइफ जैकेट अवश्य पहनेंगे। जिस मोटर बोट की क्षमता 20 यात्रियों की है, उस पर 10 यात्री ही बैठेंगे।

नाव यात्रियों को पहनना होगा लाइफ जैकेट

बिना लाइफ जैकेट कोई भी मोटर बोट संचालित नहीं होगी। मोटर बोट का संचालन का समय सुबह 6:00 बजे से सायंकाल 5:00 बजे तक ही होगा। 5:00 बजे के बाद सभी प्रकार के मोटर बोट संचालन प्रतिबंधित रहेंगे । जल पुलिस इस नियम का कड़ाई से पालन कराने के लिए सभी नाविकों से मीटिंग किया है। जिला प्रशासन के द्वारा जारी गाइडलाइंस का सभी नाविकों को हर हाल में पालन करना होगा। नियमों को तोड़ने वाले नाविकों पर होगी सख्त कार्रवाई।

एक सप्ताह से बंद था नावों का संचालन

गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ने के चलते नावों के समस्त प्रकार के संचालन पर रोक लगा दी गई थी। बीते 1 सप्ताह से लगातार जलस्तर बढ़ने के कारण नावें रोक दी गई थी। 1 सप्ताह बाद आज से गंगा में नाव का संचालन शुरू हुआ। नाव का संचालन बंद रहने के कारण कई सैलानी मायूस होकर वापस लौटते दिखे। जिला प्रशासन और नाविक समाज के बीच कई दिनों की बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया कि नाव की क्षमता से आधी सवारी लेकर अब नाव का संचालन किया जा सकता है।

 

Also Read : गुम है किसी के प्यार में सई की हुई एंट्री, अचानक आयशा को देख चौंके फैन्स

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More