ओपी राजभर पर हुई FIR, बीजेपी नेताओं को दी थी गाली
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर के खिलाफ भाजपा युवा मोर्चा के सदस्यों ने लखनऊ के हज़रतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है।
ओमप्रकाश राजभर ने शुक्रवार को जनसभा में अमर्यादित भाषा के प्रयोग करते हुए भाजपा नेताओं को गाली दी थी। इससे नाराज होकर एफआईआर दर्ज कराई गई है।
शुक्रवार को राजभर ने अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं से कहा है कि यदि भाजपा कार्यकर्ता किसी गलत सूचना को फैलाने का प्रयास करते हैं तो उनकी पिटाई करें।
इस बयान के चलते भाजपा युवा मोर्चा के सदस्यों ने राजभर के खिलाफ लखनऊ के हज़रतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई है। ओमप्रकाश राजभर ने शुक्रवार को जनसभा में अमर्यादित भाषा के प्रयोग किया था। इससे नाराज होकर एफआईआर दर्ज कराई गई है।
क्या कहा था राजभर ने-
एक सार्वजनिक सभा में बोलते हुए, राजभर ने कहा कि कुछ भाजपा नेता यह कहकर भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं कि एसबीएसपी अभी भी भाजपा के साथ गठबंधन में है और एसबीएसपी के उम्मीदवार चुनाव नहीं लड़ रहे हैं।
राजभर की जनसभा के वीडियो भी जारी हुआ है जिसमें वह कहते दिख रहे हैं कि अगर आप किसी भाजपा नेता को ऐसी अफवाह फैलाते हुए पाते हैं तो कम से कम 10 बार उसे जूते से मारें।
यह भी पढ़ें: बाराबंकी में हुआ मतदान का बहिष्कार, ‘काम नहीं तो वोट नहीं’ के लगे नारे
यह भी पढ़ें: ओमप्रकाश राजभर ने दिया इस्तीफा, BJP पर लगाया ये आरोप!
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)