बंगले के बवाल में नया मोड़, कहां खर्च हुए 42 करोड़ ?
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बंगला खाली करने के बाद बंगले की जो तस्वीर दिखाई दी उसने हर किसी को चौंका दिया। दरअसल अखिलेश यादव के बंगला खाली करने के बाद बंगला तहस नहस था। चारों तरफ कांच के टुकड़े और टूट फूट थी। वहीं अब यह बात भी सामने आ रही है कि बंगले की साज-सज्जा के लिए जो 42 करोड़ रुपये जारी किए गए थे, उनमें से 41.1 करोड़ रुपये का कोई हिसाब नहीं मिल रहा है।
राज्य संपत्ति अधिकारी का कहना है कि…
राज्य संपत्ति विभाग के पास अखिलेश यादव के चार विक्रमादित्य मार्ग के आवास पर हुए खर्च का हिसाब भी नहीं है। सूत्रों का कहना है कि बजट में इस बंगले के लिए अलग-अलग मदों में दो बार कुल 42 करोड़ रुपये जारी किए गए थे, लेकिन राज्य संपत्ति अधिकारी का योगेश कुमार शुक्ल का कहना है कि विभाग के हिसाब में सामने आया है कि इस बंगले पर केवल 89.99 लाख रुपये ही खर्च हुए हैं। बाकी धनराशि कहां खर्च की गई, इसका पता लगाया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा, ‘यह संभव है कि कई विभागों के लिए अलग-अलग मदों से धनराशि जारी की गई हो।
Also Read : देंखे वीडियो : अखिलेश के बंगला खाली करने के बाद कुछ ऐसा दिखा नजारा
वहीं जिन पूर्व सीएम ने बंगलों की चाबियां सौंपी हैं, उनमें से केवल पूर्व सीएम अखिलेश यादव के बंगले में ही तोड़फोड़ मिली है। क्या-क्या तोड़ा गया, इसकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है। जल्द ही इसकी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी जाएगी। आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने 4 विक्रमादित्य मार्ग स्थित सरकारी बंगले को पूरी तरह से खाली कर दिया गया था।
आराम की चीजें थी वो सब साथ लेकर चले गए
अखिलेश यादव जाते-जाते बंगले का पूरा इंटीरियर भी साथ लेकर चले गए मतलब बंगले में जो भी ऐशो आराम की चीजें थी वो सब साथ लेकर चले गए। यहां तक की जो उन्होंने साइकिल ट्रैक बनवाया था वो भी जाते-जाते तुड़वाकर चले गए थे। इतना ही नहीं बंगले में लगे पेड़-पौधे भी साथ ले गए।अखिलेश यादव जिस बंगले में रहते थे ऐसा कहा जा रहा है कि उसको सजाने संवारने में करीब 40 से 45 करोड़ रुपए लगाए गए थे।
बंगले के अंदर फॉल सीलिंग को भी कई जगह तोड़ दिया गया है इसके साथ ही दीवारों पर लगे स्विच बोर्ड को भी नहीं छोड़ा गया और उन्हें भी पूरी तरह से तोड़ दिया गया।इतना ही नहीं बंगले के अंदर प्रवेश करते ही जिधर भी आपकी नजर जायेगी उजड़ा नजर आ रहा था । बाथरुम से लेकर स्वीमिंगपूल तक को उजाड़ दिया गया है।इधर उधर टूटा पड़ा कांच बंगले के साथ तोड़फोड़ किये जाने की गवाही दे रहा था। बैंटमिंटन फोर्ट तक को तोड़ दिया गया था। जमीन में लगे टाइल्स उखाड़ लिये गए थे। तो दूसरी तरफ बच्चों के कमरों में भी दीवारे तक बुरी तरह गोदी पड़ी थी।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)