नई दिल्ली : टोक्यो ओलंपिक कोटा हासिल कर चुकीं भारतीय महिला निशानेबाज यशस्विनी देसवाल ने चौथी ऑनलाइन Online अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। आस्ट्रिया के मार्टिन स्टेम्फल ने Online 10 मीटर एयर राइफल में 253.8 शॉट के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। उन्होंने क्वालीफिकेशन राउंड में विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए Online 633.7 का स्कोर किया।
आशीष डबास दूसरे रहे
10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में आशीष डबास 243.1 स्कोर के साथ Online दूसरे नंबर पर रहे जबकि अनीश भानवाला ने 222.3 के स्कोर के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।
10 मीटर एयर राइफल में भारत के ही रुद्राक्ष पाटिल Online दूसरे और विष्णु शिवराज पंडियन तीसरे स्थान पर रहे।
11 देशों के निशानेबाज थे
शनिवार को हुई इस चौथी Online अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में 11 देशों के निशानेबाजों ने भाग लिया।
पहली निशानेबाजी प्रतियोगिता में चमके थे
भारतीय बीते अप्रैल माह में हुई पहली अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन निशानेबाजी चैम्पियनशिप में भारतीय निशानेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया थो, जिसमें अनुभवी अमनप्रीत सिंह, मनु भाकर और मेघना सज्जनार भी शामिल हुए। आस्ट्रिया के मार्टिन स्ट्रेम्फल 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में 632.5 अंक से पहला स्थान हासिल किया जिसमें सज्जनार को 630.5 अंक के साथ दूसरा और फ्रांस के इटिएने गर्मोंड को 629.4 अंक के साथ तीसरा स्थान मिला।
लगातार बढ़िया प्रदर्शन
दुनिया के नंबर एक भारतीय दिव्यांश सिंह पंवार को चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा। उन्होंने 627.8 अंक जुटाए। वहीं 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में अमनप्रीत शीर्ष पर रहे जबकि आशीष डब्बास दूसरे और टोक्यो ओलंपिक के लिए कोटा पक्का कर चुकी मनु भाकर तीसरे स्थान पर रहीं। हंगरी की वेरोनिका मेजर ने चौथा स्थान प्राप्त किया।
यह अपनी तरह की पहली प्रतियोगिता थी। इसके लिए बस एक इलेक्ट्रॉनिक टारगेट सेटअप और इंटरनेट कनेक्शन वाला मोबाइल फोन चाहिए था।
यह भी पढ़ें: खुशखबरी: प्लेन और ट्रेन के बाद अब यात्री कर सकेंगे रोडवेज बसों में सफर
यह भी पढ़ें: 15 दिन के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन!
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प, डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)