जब डिलेवरी मैन की झूठी रसमलाई देख भड़क गए एसडीएम साहब, दर्ज कराया मुकदमा
इन दिनों लोगों में ऑनलाइन फूड ऑर्डर का खासा क्रेज है और हो क्यों न एक क्लिक पर मनचाहा खाना मिनटों में हाजिर हो जाता है। ऐसे में ऑनलाइन फूड सर्विस देने वालों अपने कस्टमरों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रही हैं।
ऐसा ही एक मामला ऑनलाइन ऑर्डर पर फूड डिलेवरी करने वाली स्विगी का समाने आया है। उत्तर प्रदेश के कानपुर से चौका देने वाला मामला सामने आया है। यहां एसडीएम संजय कुमार ने ऑनलाइन ऑर्डर पर फूड डिलेवरी करने वाली स्विगी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
फूड डिलेवरीमैन एसडीएम सदर संजय कुमार ने रस मलाई ऑर्डर की थी। जब ये रसमलाई एसडीएम के घर पहुंची जो कम थी।
इसके बाद भड़के एसडीएम ने स्विगी के खिलाफ अपने ही कोर्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। ये केस दंड प्रक्रिया संहिता की (धारा 133 लोक न्यू सेंस) में दर्ज किया गया है। इस धारा के तहत मजिस्ट्रेट समाज के लिए किसी तरह के हानिकारक कार्य के लिए खुद ही संज्ञान लेकर मुकदमा दर्ज कर सकता है।
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को नोटिस भी जारी कर दिया है। एसडीएम ने तीन फरवरी को ऑनलाइन ऑर्डर बुक कर स्विगी से तिवारी स्वीट्स बिरहाना रोड से छह पीस रसमलाई का ऑर्डर किया था। घर पहुंचते पहुंचते रसमलाई कम हो गई। जब एसडीएम ने रसमलाई की डिलीवरी रिसीव की तो पैंकिग खुली हुई थी। जिसमें से छह की जगह मात्र चार रसमलाई ही थी।
ऑर्डर की पैंकिग खुली होने के कारण रसमलाई में कुछ मिलाए जाने के शक में एसडीएम ने उसे फेंक दिया। साथ ही शिकायत दर्ज कराई है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही ऑनलाइन फूड सेवा देने वाली जोमेटो का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें डिलेवरी मैन ग्राहक के ऑर्डर की पैंकिंग खोलकर खाने को खाता है उसे वैसे ही पैक करके वापस बैग में रख लेता है।
हालंकि इसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ा था और उस डिलेवरी मैन को नौकरी से निकाल दिया गया था और ग्राहकों केलिए अलग तरह की पैंकिंग सीज करके दिया जाने लगा था। ऐसी पैंकिग जिसे अगर खोला जाए तो ग्राहक को पता चल जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)