लव जेहाद में मारे गए मजदूर के परिवार से एक को मिलेगी नौकरी :ममता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राजस्थान में लव जेहाद के नाम पर एक मजदूर की हत्या कर शव को पेट्रोल से फूंके जाने पर शुक्रवार को दुख प्रकट किया। भुलाल रैगर नाम के अभियुक्त ने लव जिहाद के चक्कर में 50 साल के मुस्लिम मजदूर अफराजुल शेख की बड़ी ही बर्बरता से हत्या कर दी थी और इसका उसने एक वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। प्रवासी मजदूर के परिवार को आर्थिक मदद के तौर पर तीन लाख रुपये और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की घोषणा की।
Also Read: IAS टॉपर सौम्या पांडेय को मिला यूपी कैडर
ममता ने ट्वीट कर बताया
ममता ने ट्विटर पर लिखा- राजस्थान में बहुत दुखद घटना घटी। हमारे राज्य के मालदा के रहनेवाले अफराजुल खान की बर्बता से हत्या कर दी गई। उनका परिवार पूरी तरह से असहाय है। हमारी सरकार ने शोकसंतप्त परिवार को छोटी सी मदद के रूप में तीन लाख रुपये और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का फैसला लिया है।
Also Read: शालीमार बाग स्थित मैक्स अस्पताल का लाइसेंस रद्द
मंत्रियों को भेजा पीड़ित के घर
ममता बनर्जी अपने मंत्रियों और पार्टी सांसदों के एक दल को भी मालदा जिले में अफराजुल के परिवार से मिलने के लिए भेजा है। और वहा जाकर उस पीड़ित परिवार को सांत्वना देने और किये जाने वाली आर्थिक मदद उस गरीब परिवार के घर भेजा।