‘एक पेड़ मां के नाम‘ अभियान शुरू, एमएलसी ने किया पौधरोपण

कोरौता ग्राम सभा के पटेल तालाब के पास किया पौधरोपण का शुभारम्भ

0

‘एक पेड़ मां के नाम‘ अभियान के तहत रोहनिया विधानसभा के ग्रामसभा कोरौता के पटेल तालाब के पास शनिवार को एमएलसी और भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने पौधरोपण किया. इसी के साथ उन्होंने अभियान का शुभारम्भ किया.

Also Read: दुनिया में कहीं भी रहनेवाले भक्तों के लिए सुलभ हुआ बाबा विश्वनाथ का दर्शन

कार्यक्रम के दौरान हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि ‘एक पेड़ मां के नाम‘ अभियान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का प्रकृति की सेवा और मां के प्रति सम्मान का अनुकरणीय भाव है. वाराणसी जिले में इस अभियान को जन अभियान बनाएं. पौधरोपण ज्यादा से ज्यादा हो, इसके लिए सबको संकल्पित होना चाहिए. हमें इस अभियान में सबके साथ सहभागिता करनी चाहिए. जिला मीडिया प्रभारी अरविंद मिश्रा ने बताया कि वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ब्लॉक प्रमुख प्रवेश पटेल, विकास खंड अधिकारी राजेश यादव, आनन्द पटेल, दिनेश पटेल, राजू वर्मा, अजय विश्वकर्मा आदि रहे.

जगह-जगह लगाए गए पौधे

गौरतलब है कि भाजपा के विभिन्न नेताओं, कार्यकर्ताओं के अलावा समाजसेवी संगठनों के लोगों ने ‘एक पेड़ मां के नाम‘ अभियान के तहत जगह-जगह पौधरोपण किये. स्कूलों के बच्चों ने भी इसमें हिस्सा लिया. पर्यावरण की दिनोदिन बिगड़ती स्थिति के लिए यह अभियान बहुत जरूरी हो गया है. वृक्ष मानव जाति के जीवन के आधार हैं. अपने आधार को बनाए रखना मानव जाति का परम कर्तव्य है. पौधों को सिर्फ लगाने तक सीमित रहने की नही उसे संरक्षित भी करने जरूरत है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More