एक ट्रेन, 13 देश और 18,755 किलोमीटर का सफर, जानें कौन सी है दुनिया की सबसे लंबी रेलयात्रा ?

0

इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है, नए जोड़े शादी के साथ साथ हनीमून की प्लानिंग में काफी व्यस्त नजर आ रहे है. ऐसे में कोई शिमला-मनाली जैसे पहाड़ी इलाकों में घूमने का सोच रहा है, तो कोई सिंगापुर या पेरिस जैसी विदेशी जगहों पर हनीमून बिताने का मन बना रहा है. हनीमून के लिए लोग अपने बजट के हिसाब से स्थान चुनते हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी अनोखी ट्रेन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप पेरिस की खूबसूरत वादियों, सिंगापुर की शॉपिंग, स्पेन की सुंदरता, और थाईलैंड के बीच के सफर का अनुभव एक ही यात्रा में कर सकते हैं.

जी हां, दुनिया में एक ट्रेन ऐसी है, जो केवल एक या दो नहीं बल्कि 13 देशों का भ्रमण कराती है. इस ट्रेन यात्रा में आप कई शानदार देशों की संस्कृति, आकर्षण और खूबसूरती का एक साथ अनुभव कर सकते हैं तो, आइए जानते हैं कौन सी है वो ट्रेन, कितना है टिकट और कहां कहां से गुजरती है…

11 प्रमुख पड़ाव और 18,755 किलोमीटर… पुर्तगाल से सिंगापुर

दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन यात्रा 18,755 किलोमीटर की दूरी तय करती है और इसे पूरा करने में 21 दिन लगते हैं. हालांकि, यदि मौसम में कोई रुकावट आती है, तो यात्रा में 21 दिनों से ज्यादा का समय भी लग सकता है. यह अद्भुत ट्रेन यात्रा पुर्तगाल के अल्गार्व क्षेत्र के लागोस शहर से शुरू होती है और सिंगापुर तक जाती है, जिसमें 13 देशों से गुजरना होता है और कुल 11 प्रमुख पड़ाव आते हैं.

यह ट्रेन यात्रा 13 देशों से होकर गुजरती है. इसके रास्ते में स्पेन, फ्रांस, रूस, चीन, वियतनाम, थाईलैंड, सिंगापुर पेरिस, मॉस्को, बीजिंग और बैंकॉक जैसे देश पड़ते हैं. जब ट्रेन किसी शहर में रुकती है, तो वहां पर रात का ठहराव भी होता है, ताकि यात्री उन स्थानों पर उतरकर विभिन्न संस्कृतियों का अनुभव कर सकें और शानदार दृश्यों का आनंद ले सकें. इस तरह, यह यात्रा और भी रोमांचक बन जाती है.

कितना है ट्रेन टिकट ?

दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन यात्रा का टिकट करीब 1350 डॉलर का है, जो भारतीय रुपये में लगभग 1,14,000 रुपये के बराबर है. हालांकि यह कीमत एक बार में थोड़ी ज्यादा लग सकती है, लेकिन इतनी लंबी यात्रा और कई देशों की सैर को देखते हुए यह काफी किफायती है. इसके अलावा, यह यात्रा हवाई जहाज की तुलना में एक नया और रोमांचक अनुभव प्रदान करती है. जब आप अपना टिकट बुक कर लेते हैं, तो आपको खाने-पीने या रहने की कोई चिंता नहीं होती है. इस टिकट की कीमत में सब कुछ शामिल होता है – खाना, पीना और यात्रा के दौरान आरामदायक रहने की व्यवस्था. यह ऑल-इंक्लूसिव सेवा सुनिश्चित करती है कि आप बिना किसी लॉजिस्टिक परेशानी के पूरी यात्रा का आनंद ले सकें.

किसने संभव बनाई यह ट्रेन यात्रा

यह ट्रेन यात्रा विभिन्न रेलवे कंपनियों और संगठनों के सहयोग से संभव हो पाई है. हाल ही में लाओस और चीन के बीच एक नई रेलवे लाइन के उद्घाटन ने यूरोप और एशिया को जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे यह लंबी यात्रा संभव हो सकी है. इस पहल का मुख्य उद्देश्य लाओस की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना और पुर्तगाल से सिंगापुर तक एक रोमांचक यात्रा का अनुभव प्रदान करना है.

Also Read: अगले साल भारत आ सकते हैं पुतिन, PM मोदी ने भेजा निमंत्रण…

कहां से आया यह विचार

पुर्तगाल से सिंगापुर तक ट्रेन यात्रा के विचार को सफल बनाने का श्रेय यात्रा प्रेमियों और रेलवे के उत्साही लोगों को जाता है. इन लोगों ने इस अद्भुत रेल रूट को तैयार किया और इसे व्यवहारिक रूप से संभव बनाया. इस यात्रा का मार्ग पिछले कुछ समय में काफी लोकप्रिय हो गया है.लाओस में नई रेलवे लाइन के निर्माण ने इसे वास्तविकता में बदल दिया. इस लाइन ने चीन के कुनमिंग को लाओस की राजधानी वियनतियाने से जोड़ा, जिससे यह लंबी रेल यात्रा संभव हो पाई. अब यह यात्रा दुनिया भर के यात्रियों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है और उन्हें एक नई, रोमांचक ट्रेन यात्रा का अनुभव दे रही है.

यात्रा की योजना और तैयारी

अगर आप इस यात्रा का अनुभव लेना चाहते हैं, तो पहले से योजना बना लें. सभी जरूरी दस्तावेज़ तैयार रखें, सीट की उपलब्धता की पुष्टि करें और विभिन्न ट्रेनों के बीच कनेक्शन की जांच करें.सही योजना के साथ आप इस अद्भुत यात्रा का पूरा आनंद उठा सकते हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More