किसको मिलेगी सीबीआई की कमान ?

0

उत्तर प्रदेश के चार आईपीएस अफसरों में से कोई एक देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई के नए निदेशक हो सकते हैं। चारों अधिकारियों का नाम सीबीआई निदेशक के लिए पैनल में शामिल होंने की खबरें हैं। बता दें कि अगले महीने वर्तमान निदेशक का कार्यकाल खत्म होने पर नए निदेशक की नियुक्ति की जायेगी।

वर्तमान निदेशक आलोक वर्मा का कार्यकाल होंने वाला है खत्म:

देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई में चल रहे विवाद के बाद अब नये सीबीआई निदेशक की नियुक्ति के आसार दिखना शुरू हो गये हैं।

बता दें कि मौजूदा निदेशक आलोक वर्मा के विवाद से इतर उनका कार्यक्रम भी खत्म होने वाला है। इसके चलते सीबीआई निदेशक के रिक्त पद को भरने के लिए नए निदेशक की नियुक्ति की कवायद शुरू हो गयी है।

चारों को सीबीआई में कामकाज का अनुभव:

वहीं नए निदेशक पद के लिए उत्तर प्रदेश के चार अफसरों के नाम की चर्चा भी शुरू हो गयी है। यूपी के जिन चार अधिकारियों को निदेशक पद का दावेदार माना जा रहा है, उन सभी को सीबीआई के कामकाज का लंबा अनुभव है।

Also Read : शिवपाल के ‘सियासी शो’ में मुलायम सिंह की एंट्री

बता दें कि ये अफसर है, बीएसएफ के निदेशक रजनीकांत मिश्रा, एनआईसीएसएफ के डीजी जावीद अहमद, आरपीएफ के डीजी अरुण कुमार और यूपी में निदेशक सतर्कता हितेश चंद्र अवस्थी शामिल हैं। तीन अधिकारी प्रतिनियुक्ति पर हैं जबकि एक यूपी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

हितेश चंद्र अवस्थी और जावीद अहमद के पास सीबीआई का लगभग 15-15 साल का अनुभव है। वहीं ये दोनों अफसर सीबीआई में एसपी से लेकर संयुक्त निदेशक पद पर भी काम कर चुके हैं। जानकारी के मुताबिक़ इन अधिकारियों के नाम सीबीआई निदेशक के लिए पैनल में शामिल किए जा चुके हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More