ओडिशा ट्रेन हादसे के बाद एक दिन का राजकीय शोक, बंगाल से दक्षिण भारत की सभी ट्रेनें रद्द

0

लखनऊ: ओडिशा के बालेश्वर जिले में दर्दनाक रेल हादसा हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक, बाहानगा स्टेशन के निकट शुक्रवार शाम करीब सात बजकर 20 मिनट पर हावड़ा-शालीमार एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे 238 लोगों की मौत हो गई, जबकि 900 लोग घायल हो गए. फिलहाल अभी वहां हर तरह के रहत बचाव कार्य जारी है, अभी यहां मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. इस दर्दनाक हादसे के बाद ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने आज एक दिन का राजकीय शोक रखा है.

PM मोदी ने जताया दुख…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के बालासोर जिले में हुई ट्रेन दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और स्थिति का जायजा लिया. पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से ट्रेन हादसे में मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की.

प्रधानमंत्री मोदी ने ओडिशा ट्रेन दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और स्थिति का जायजा लिया. पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से ट्रेन हादसे में मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की.

कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित…

ओडिशा के बालासोर जिले में ट्रेन के पटरी से उतर जाने से प्रभावित खंड में कई ट्रेनें रद्द कर दी गईं जबकि कुछ का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है.

रेलवे विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि इस दुर्घटना के बाद पश्चिम बंगाल से दक्षिण भारत की ओर जाने वाली सभी ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है.

गोवा में वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन समारोह हुआ रद्द

ओडिशा में हुए रेल हादसे के बाद आज गोवा में होने वाले ‘गोवा-मुंबई’ तक चलने वाली ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ ट्रैन का उद्घाटन समारोह रद्द कर दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से गोवा-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने वाले थे और समारोह के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को मडगांव स्टेशन पर मौजूद रहना था. लेकिन ट्रेन हादसे का जायजा लेने के लिए वैष्णव ओडिशा जा रहे हैं.

Also Read: ओडिशा के बालासोर में भीषण ट्रेन हादसा, लगातार बढ़ रही मृतकों की संख्या

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More