ओडिशा के बालासोर में भीषण ट्रेन हादसा, लगातार बढ़ रही मृतकों की संख्या

0

ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार को एक भीषण हादसा हो गया. जहां, बहनागा रेलवे स्टेशन के पास तीन ट्रेनें आपस में टक्कर गई. मिली जानकारी के अनुसार हादसे में 233 लोगों की मौत हो गई व 900 से ज्यादा व्यक्ति घायल हुए है. फ़िलहाल मौके पर राहत बचाव कार्य जारी है. अभी मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. वहीं, भीषण ट्रेन हादसे के बाद ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है.

अधिकारियों ने बताया कि ओडिशा के बहनगाबाजार में हावड़ा से बेंगलुरु जा रही 12864 एक्सप्रेस के कई कोच शुक्रवार शाम करीब 7 बजे पटरी से उतर गए और साथ वाले ट्रैक पर जा गिरे. इसी दौरान, उस ट्रैक पर 12841 शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस आ गई और पलटे डिब्बों से टकरा गई. इससे कोरोमंडल के कई डिब्बे पटरी से उतर गए और बगल के ट्रैक से गुजर रही मालगाड़ी से टकरा गए. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने यात्रियों को निकालना शुरू किया. बाद में एनडीआरएफ, राज्य सरकार और वायुसेना ने बचाव और राहत कार्य शुरू किया.

सात कोच पलटे, 15 बेपटरी…

हादसे में कोरोमंडल एक्सप्रेस के सात कोच पलट गए, चार कोच रेल बाउंड्री के बाहर चले गए. स्थानीय लोगों के अनुसार, कुल 15 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं.

हादसे का शिकार हुए लोगों को मुआवजा देने का ऐलान…

वहीं, रेल मंत्रालय ने हादसे का शिकार हुए लोगों को मुआवजा देने का ऐलान किया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों के लिए दो लाख रुपये और मामूली चोटों वाले लोगों के लिए 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की.

Also Read: कर्नाटक में मिलेगी 200 यूनिट फ्री बिजली, 1 जुलाई से स्कीम होगी लागू

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More