एक बार फिर मोदी सरकार ने खेला ट्रंप कार्ड

PMGKAY: देश में आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर केंद्र के मोदी सरकार ने ट्रंप कार्ड खेला है। इस चुनाव से पहले मोदी कैबिनेट ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को आगामी 5 सालों के लिए बढ़ा दिया। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना देश में कोरोना कल के समय शुरू हुई थी। इतना ही नहीं देश के पांच राज्यों में संपन्न हो रहे विधानसभा चुनाव के दौरान भी प्रधानमंत्री मोदी कई बार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की विस्तार के बारे में कह चुके हैं। बता दे कि मोदी सरकार की एक बड़ी उपलब्धि है कि पिछले 5 सालों में लगभग 14 करोड़ भारतीय गरीबी स्तर से ऊपर उठे हैं. इसी तरह कोरोना महामारी के दौरान शुरू हुई इस योजना का काफी असर देखा गया है. प्रधानमंत्री मोदी के अध्यक्षता में आज संपन्न हुई बैठक में इस योजना के विस्तार पर निर्णय लिया गया है और कहा गया है कि यह योजना 1 जनवरी 2024 से अगले 5 वर्षों के लिए जारी रहेगी.

पीएम मोदी ने किया था ऐलान

प्रधानमंत्री मोदी ने चुनावी मौसम के दौरान मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ के साथ-साथ तेलंगाना में भी इस योजना को बढ़ाने की घोषणा कर चुके हैं. इस योजना के तहत पिछले 3 सालों से देश में गरीबों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराया जा रहा है. बता दे कि यह योजना एक महीने के अंदर खत्म होने वाली थी तो सरकार ने एक बार फिर इस योजना को बढ़ाकर लोकसभा चुनाव में टर्म कार्ड के नजरिए से देख रही है.

गरीबों को मिलता है 5 किलो प्रति व्यक्ति राशन

आपको बता दें कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत पात्र राशन कार्ड धारकों को 5 किलो मुफ्त खाद्यान उपलब्ध कराया जाता है. परिवार के अधिकतम पांच लोगों को राशन देने की सुविधा उपलब्ध है. यह योजना देश में कोविड महामारी के दौरान शुरू की गई थी.

ALSO READ: BCCI ने किया ऐलान, राहुल द्रविड़ बने रहेंगे टीम के हेड कोच

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान बढ़ाई गई थी योजना

2022 के अंत में गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले इस योजना का विस्तार एक साल के लिए कर दिया गया था. बता दें कि अब जब यह योजना अपने अंतिम समय में थी तो एक बार फिर मोदी सरकार ने इसे 5 साल बढ़कर गरीबों को बड़ा सहारा दिया. सरकार ने इसे फिर से 5 साल के लिए बढ़ा दिया है .यूपीए की योजना एनएफएसए का इसी में ही विलय कर दिया गया था. इस योजना के तहत दो प्रकार के राशन कार्ड धारकों को लाभ पहुंचाती है.

लोकसभा चुनाव के लिए ट्रंप साबित हो सकती है यह योजना

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना को 5 साल के लिए विस्तार की मंजूरी मिलने के बाद कुछ रणनीतिकारों का कहना है कि यह प्रधानमंत्री मोदी कि वह गारंटी है जिसे उसे लोकसभा में बड़ी सफलता दे सकता है. राजनीतिक रणनीतिकारों का मानना है कि इस योजना से गरीब समुदाय को मोदी सरकार साधने में सफल होगी और वह एक बार फिर उसे गरीब समुदाय को अपने पाले में लाने का भरसक प्रयास करेगी. यदि लोकसभा चुनाव के दौरान गरीब परिवार मोदी का समर्थन करता है तो इसका मुख्य कारण प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना ही होगी.

Hot this week

बैंकाक से कम नहीं प्रयागराज… हजारों में हवाई किराया…

MahaKumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में अब तक करीब 45...

अपराधियों की खैर नहीं: लाखों का कैश उड़ाने वाला शातिर गिरफ्तार

Crime News: अपराधों का सिलसिला थमने की बजाय और...

दिल्ली को जल्द मिलेगा मुख्यमंत्री, प्रवेश वर्मा के नाम पर लगी मुहर !

Politics News: दिल्ली विधानसभा चुनाव में केजरीवाल को हराकर...

Topics

बैंकाक से कम नहीं प्रयागराज… हजारों में हवाई किराया…

MahaKumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में अब तक करीब 45...

दिल्ली को जल्द मिलेगा मुख्यमंत्री, प्रवेश वर्मा के नाम पर लगी मुहर !

Politics News: दिल्ली विधानसभा चुनाव में केजरीवाल को हराकर...

सहारनपुर में तड़तड़ाईं गोलियां, सपा नेता की हत्या…

Saharanpur: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से हैरान करने वाली...

Related Articles

Popular Categories