29 May History: आज ही के दिन एडमंड हिलेरी और नेपाल के तेनजिंग नोर्गे शेरपा ने रचा था इतिहास, दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट को किया था फतह
लखनऊ: आज के दिन यानी 29 मई को दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय एवरेस्ट दिवस मनाया जाता है. इस दिन को यह दिवस मानाने के पीछे नेवजीलैंड के सर एडमंड हिलेरी और नेपाल के तेनजिंग नोर्गे शेरपा के द्वारा वर्ष 1953, 29 मई को माउंट एवरेस्ट पर विजय पाने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. इस दिन पहली बार कोई इंसान 29 हजार फुट ऊंचे माउंट एवरेस्ट पर पहुंचा था. इस उपलब्धि का उत्सव मनाने के लिए नेपाल में 2008 में 29 मई को अंतर्राष्ट्रीय एवरेस्ट दिवस घोषित किया गया. इस दिन आज तक काठमांडू और एवरेस्ट के क्षेत्र में कई आयोजन किए जाते हैं.
बौद्ध परम्परा के अनुसार, तेनजिंग ने पर्वत के शिखर पर मिठाईयां और बिस्किट बर्फ में दबाकर भगवान को प्रसाद चढ़ाया था. संयुक्त राष्ट्र संघ, नेपाल और भारत के ध्वज के साथ तस्वीरें ली.
29 मई को माउंट एवरेस्ट किया फतह
एडमंड और तेनजिंग ने 28 मई को चढ़ाई की शुरुआत की थी, लेकिन बर्फीले तूफान के कारण दोनों को अपनी चढ़ाई 27,900 फीट पर ही रोकनी पड़ी. सुबह के करीब 9 बजे उन्होंने अपना सफर फिर से शुरू किया. कुछ ही दूरी एक 40 फीट ऊंची बफीर्ली चट्टान थी. रस्सी की मदद से एक दरार से होते हुए हिलेरी चट्टान की ऊंचाई पर पहुंचे. इसके बाद नोर्गे भी उसी रस्सी की मदद से ऊपर आए और दोनों ने 11 बजे शिखर पर पहुंचकर इतिहास रच दिया था.
महज 300 फीट की दूरी से चूके थे हंट
बात है सन 1953 की जब माउंट एवरेस्ट फतह करने के लिए ब्रिटेन ने कर्नल जॉन हंट की अगुवाई में एक दल तैयार किया था. तेनजिंग नोर्गे और एडमंड हिलेरी भी इसी दल का हिस्सा थे. अप्रैल माह में तैयारी पूरी होने के बाद दल ने एवरेस्ट चढ़ना शुरू किया. 26 हजार फीट की ऊंचाई तक दल पहुंच चुका था. यहां से दल के दो लोग चार्ल्स इवांस और टोम बोर्डिलन ने 26 मई को आगे का सफर तय करना शुरू किया, लेकिन चोटी के 300 फीट दूरी पर ही उनका ऑक्सीजन मास्क खराब हो गया और उन्हें उसी समय वापस नीचे लौटना पड़ा.
29 मई को इतिहास के पन्नो में दर्ज अन्य मुख्या घटनाएं
1727 – पीटर-II 11 साल की उम्र में रूस का जार बना.
1919 – प्रिकमर्ग गणराज्य हंगरी से औपचारिक रूप से स्वाधीन हो गया.
1922- ब्रिटिश लिबरल सांसद होरटियो बॉटोमली को धोखाधड़ी के अपराध में 7 साल के लिए जेल में बंद कर दिया गया.
1953 – माउंट एवरेस्ट पर पहुंचने वाले पहले व्यक्ति एडमंड हिलेरी और तेनजिंग नॉर्गे बने.
1970 – यूनाइटेड रुस ने अंडरग्राउंड न्यूक्लियर टेस्ट किया.
1985 – यूरोपीयन फुटबॉल कप के फाईनल को लेकर हुए दंगों में 39 खेलप्रेमी मरे.
1990- बोरिस येल्तसिन सोवियत संघ के राष्ट्रपति निर्वाचित हुये.
1999 – नाइजीरिया में नागरिक सत्ता की स्थापना हुई.
2003 – ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर इराक के पुनर्निर्माण कार्यों का आकलन करने के लिए बसरा पहुँचे.
2004 – म्यांमार में चक्रवाती तूफ़ान ने 140 लोगों की जान ली। पाकिस्तान ने परमाणु वैज्ञानिक अब्दुल कादिर ख़ान पर लगाये गये प्रतिबंधों में ढील दी.
2007 – जापान की रियो मोरी मिस यूनिवर्स बनीं.
2008- भारतीय जनता पार्टी के नेता वीएस येदुरप्पा ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली.
2008 – अमेरिका और भारत के बीच सितंबर हुए 123 अग्रीमेंट में छोड़ दिए गए परमाणु ईंधन की रिप्रोसेसिंग के पहलू पर अमेरिकी प्रशासन ने सहमति का ऐलान 2010 मे किया.
2010 – भारत की राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने हेनान प्रांत के लुओयांग में पहली सदी के प्राचीन श्वेताश्व व्हाइट हार्स मंदिर परिसर में भारतीय शैली से निर्मित एक बौद्ध मंदिर का लोकार्पण किया.
Also Read: किन्नर कैलाश पर्वत पर मनोज ने दिया सुंदर काशी का संदेश, 5 दिन में पूरी की 15 हजार फीट ऊंची यात्रा