मोदी जी चुप क्यों है बताएं फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ने चोर क्यों कहा?
अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर आए राहुल गांधी ने सोमवार को राफेल डील को लेकर एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला किया। उन्होंने कहा कि फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ने नरेंद्र मोदी को चोर कहा। अब, मोदी जी को ये साफ करना चाहिए कि आखिरक उन्होंने उन्हें चोर क्यों कहा?
राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी ने कहा था कि वो पीएम नहीं देश के चौकीदार बनना चाहते हैं। देश का चौकीदार चोरी कर गया। मोदी जी फ्रांस जाते हैं और कहते हैं कि अनिल अंबानी को कांट्रैक्ट देना है। देश समझना चाहता है कि देश के चौकीदार ने क्या किया?
क्योंकि चौकीदार ने अनिल अंबानी से चोरी करवाई है
राहुल गांधी ने कहा कि अरुण जेटली राेज कहते हैं, सच्चाई, सच्चाई, सच्चाई. जेपीसी बैठाइए और सब सच्चाई बाहर आ जाएगी। मोदी जी बड़े-बड़े भाषण देते हैं, पर राफेल और अनिल अंबानी के बारे में एक शब्द भी नहीं कहते। क्योंकि चौकीदार ने अनिल अंबानी से चोरी करवाई है।
Also Read : आ गया निरहुआ हिंदुस्तानी 3 का टीजर, आते ही मचा रहा है धमाल
राहुल गांधी ने आगे कहा कि मोदी जी ने एचएएल से कांट्रैक्ट छीनकर अनिल अंबानी को दे दिया। जिंदगी में उन्होंने एयरक्राफ्ट नहीं बनाया। हमारे जवान अपनी जिंदगी देते हैं, मोदी जी ने उनकी जेब से पैसा चोरी करके अनिल अंबानी की जेब में डाल दिया।
अब यूपी की सियासत धर्म पर सिमट रही है
इससे पहले अमेठी पहुंचते ही कांवड़ियों के संघ ने राहुल गांधी का स्वागत किया। राहुल ने भी शिव आराधना कर अपने यात्रा की शुरुआत की। सड़कों पर लगे बैनर और पोस्टर भी इस बात की गवाही देते दिखे कि अब यूपी की सियासत धर्म पर सिमट रही है।
राहुल गांधी की तस्वीरों के साथ कैलाश मानसरोवर और भगवान शिव की तस्वीरें लगाई गई हैं। इतना ही नहीं पोस्टर में राहुल गांधी को शिवभक्त भी बताया गया है। अपने दो दिवसीय दौरे में राहुल अपने सांसद निधि की कई योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करने के बाद वे पार्टी समर्थित ग्राम प्रधानों, कार्यकर्ताओं और सोशल मीडिया के वालंटियर्स के साथ बैठक कर लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाएंगे।साभार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)