सुनंदा की मौत का सच आए सामने : थरुर
सुनंदा पुष्कर केस की जांच पर सुप्रीम कोर्ट के रुख पर शशि थरूर ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है न्यायिक प्रक्रिया को चलने दें। दिल्ली पुलिस किस तरह से मामले की जांच करती है और कैसे वह सुप्रीम कोर्ट में अपनी बात कहती है उसका हम स्वागत करेंगे। हम सब चाहते हैं कि इस मामले का सच सामने आए और यह मामला निष्कर्ष तक पहुंचे।
स्वामी ने मामले की विस्तृत जांच की मांग कर रही है
बता दें सुनंदा पुष्कर हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है। नोटिस के जरिए दिल्ली पुलिस ने पूछा गया है कि याचिकाकर्ता सुब्रमणयम स्वामी की याचिका सुनवाई योग्य है या नहीं। स्वामी ने मामले की विस्तृत जांच की मांग कर रही है। याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा था कि पहले इस बात पर विचार करना होगा कि स्वामी ऐसी याचिका दाखिल कर सकते हैं या नहीं।
also read : लो भइया ‘चार दिन की चांदनी’ और फिर अंधेरी रात, देखे विडियो
इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट ने स्वामी की याचिका को राजनीतिक मकसद से दाखिल बता कर खारिज कर दिया था। जानकारी के अनुसार सुनंदा पुष्कर हत्या के मामले में भाजपा नेता सुब्रमणयम स्वामी की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से पूछा है कि क्या इस मामले में सुनवाई की जा सकती है।
पुष्कर की रहस्यमय हालत में मौत हो गई थी
इससे पहले हाईकोर्ट ने स्वामी की याचिका खारिज करते हुए इसे राजनीतिक मकसद से दाखिल की गई याचिका कहा था। गौरतलब है कि साल 2014 में दक्षिणी दिल्ली में एक पांच सितारा होटल लीला में सुनंदा पुष्कर की रहस्यमय हालत में मौत हो गई थी। जांच में पाया गया था कि दवाओं को ओवरडोज होने के कारण उनकी मौत हुई थी।
NEWS18
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)