#HappyHoli : यहां खेली जाती है जूता मार होली
वैसे तो होली का अपना अलग ही महत्व है। देश में सबका होली मनाने का तरीका भी। कही पर फूल से, लाठी से तो कहीं भस्म से खेली जाती है। यूपी का एक ऐसा जिला भी है जहां जूता मार होली खेली जाती है। रंगों का त्यौहार होली और उसे मनाने के तरीके पूरे देश में अगल-अलग हैं। कहीं फूलों से होली खेली जाती है, तो कहीं लट्ठमार होली खेली जाती है।
इसके उलट शाहजहांपुर जिले में होली खेलने की परंपरा सबसे अनूठी है। यहां जूते मारकर होली खेली जाती है। दरअसल जूतामार होली अंग्रेजों द्वारा किए गए अत्याचार के प्रति आक्रोश प्रकट करने का तरीका है। होली पर अंग्रेजों को प्रतीक मानकर उसे जूते से पीटा जाता है। इसे ‘लाट साहब’ के जुलूस के नाम से भी जाना जाता है।
लाट साहब’ के नाम से एक जुलूस निकाला जाता है
इस बार भी शुक्रवार को निकलने वाले जुलूस के लिए प्रशासन ने भी पूरी तैयारी की है। जिले में शांति व्यवस्था कायम करने के लिये पीएसी बल के साथ भारी सुरक्षा बल की तैनाती की गई है। दरअसल शाहजहांपुर में ‘लाट साहब’ के नाम से एक जुलूस निकाला जाता है। इस जुलूस में एक युवक को भैंसा गाड़ी पर बैठाकर जूते से पीटा जाता है। इस व्यक्ति को होली के दिन ‘लाट साहब’ कहा जाता है। यहां ‘लाट साहब’ का जुलूस निकालने की ये परंपरा वर्षों पुरानी है।
also read : #HappyHoli : इस रेसिपी से होली पर मेहमानों का करें खुश
गुलामी के दौरान अंग्रेजो ने जो जुल्म हिंदुस्तानियों पर किए, उसका दर्द आज भी लोग महसूस करते हैं। जिस वजह से यहां के लोग अंग्रेजों के प्रति अपना गुस्सा बेहद अनूठे ढंग से प्रदर्शित करते है।
‘लाट साहब’ के जुलूस में अंग्रेज के रूप में एक व्यक्ति को भैंसा गाड़ी पर बिठाते है और उसे जूते और झाड़ू से पीटते हुए पूरे शहर में घुमाया जाता है। यहां खास बात ये है कि इस ‘लाट साहब’ के बदन पर एक भी कपड़ा नहीं होता है। लेकिन जब ये जुलूस मेन रोड पर पहुंचता है तो ‘लाट साहब’ को एक पन्नी की चादर से ढ़क दिया जाता है।
जिसमें हुड़दंगी हर साल कोई न कोई वलवा जरूर खड़ा कर देते हैं
इस जुलूस में हजारों की संख्या में हुड़दंगी जमकर उत्पात मचाते है। यहां हर कोई लाट साहब के सिर पर जूता मारकर अनोखी परंपरा में शामिल होना चाहता है। शहर के सबसे बड़े जुलूस शहर में दो स्थानों से निकाला जाता है। पहला बड़े चौक से और दूसरा सराय काईया से, जिसमें हुड़दंगी हर साल कोई न कोई वलवा जरूर खड़ा कर देते हैं। ये हुड़दंगी अंग्रेजों के लिए तो गंदी-गंदी फब्तियां कसते ही हैं साथ ही पुलिस पर भी फब्तियां कसते नजर आते है। इस जूलूस को निकालने के प्रशासन ने पुख्ता व्यवस्था की है। सभी अधिकारियों की छुट्टी कैंसिल कर ‘लाट साहब’ के जुलूस के लिए लगाया गया है। यही नहीं पुलिस बल के समाजिक संगठनों को एक दिन के लिए पुलिस अधिकारी बनाया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)