73 वें जन्मदिन के मौके पर पीएम मोदी देशवासियों को ये सौगात, बीजेपी शुरू करेगी ‘सेवा पखवाड़ा’

0

17 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपना 73 वां जन्मदिन मना रहे है, इस खास मौके पर देश भर विशेष कार्यक्रमों के आयोजन किये जा रहे है। जिसमें से कुछ कार्यक्रमों में पीएम मोदी शिरकत करने वाले है , ऐसे में दिल्ली के द्वारका में ‘यशोभूमि’ इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (IICC) के पहले चरण का पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी द्वारका सेक्टर 21 को द्वारका सेक्टर-25 में नवनिर्मित मेट्रो स्टेशन से जोड़ने वाली दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन का भी उद्घाटन के लिए पहुंचेंगे। वही दिल्ली स्थित भाजपा कार्यालय में सुबह 10 बजें पीएम मोदी का जन्मदिन का मनाया जाएगा, इसके साथ आज विश्वकर्मा जयंती पर पीएम मोदी ‘विश्वकर्मा स्कीम’ की शुरूआत करेंगे।

also read : Horoscope 17 September 2023: सूर्य संक्रांति पर बनेगा मंगल योग, पढे आज का राशिफल

पीएम मोदी के जन्मदिन में आयोजित होंगे ये कार्यक्रम

– भाजपा एक ‘सेवा पखवाड़ा’ कार्यक्रम शुरू करेगी जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों तक पहुंचना और देश भर में विभिन्न कल्याणकारी गतिविधियों का आयोजन करना शामिल है। यह कार्यक्रम महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक चलेगा।

– इसके अलावा’आयुष्मान भव’ अभियान के तहत कार्यक्रम ‘सेवा पखवाड़ा’ के दौरान शुरू किए जाएंगे।

-त्रिपुरा भाजपा इकाई ने मोदी के जन्मदिन समारोह को ‘नमो विकास उत्सव’ नाम दिया है। दिन के कार्यक्रम की शुरुआत कुमारघाट पीडब्ल्यूडी ग्राउंड में आयोजित योग सत्र से होगी, जिसमें मुख्यमंत्री माणिक साहा, उनके कैबिनेट सहयोगी और दिल्ली और त्रिपुरा दोनों के वरिष्ठ पार्टी नेता शामिल होंगे।

-प्रधानमंत्री के 73वें जन्मदिन के मौके पर त्रिपुरा में 73 प्राथमिकता वाले परिवारों को पीजी राशन कार्ड मिलेंगे, छात्रों को भगवद गीता की 73 प्रतियां वितरित की जाएंगी, और 73 विकलांग व्यक्तियों को सहायता की जाएगी।

-दिल्ली भाजपा दफ्तर में आज सुबह विश्वकर्मा पूजा और प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा। – इसके अलावा इस दिन को यादगार बनाने के लिए सुबह 7 बजे राजघाट से 10 किलोमीटर की दौड़ में लगभग एक हजार लोग शामिल होंगे।

-पीएम दिल्ली के द्वारका में एक आधुनिक सम्मेलन और एक्सपो सेंटर का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के मौजूद रहने की उम्मीद है। -पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना की शुरुआत विश्वकर्मा पूजा और मोदी के जन्मदिन के मौके पर होने वाली है। भारत सरकार ने पीएम विश्वकर्मा योजना के कार्यान्वयन के लिए 13,000 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है, जिसमें सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय नोडल मंत्रालय के रूप में कार्यरत है।

-लाइव मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी की गुजरात इकाई नवसारी जिले में 30,000 स्कूली छात्राओं के लिए बैंक खाते खोलने की योजना बना रही है।

– वहीं भाजपा युवा मोर्चा गुजरात के सभी जिलों में रक्तदान शिविर आयोजित करेगा।

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More