भीमा कोरेगांव की वर्षगांठ पर हंगामे के आसार, सुरक्षाबल तैनात
भीमा-कोरेगांव युद्ध की 201वीं वर्षगांठ पर महाराष्ट्र के ‘भीमा (Bhima) कोरेगांव’ में पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। पिछले साल की तुलना में इस साल 10 गुना से अधिक सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है ताकि इस बार पिछले साल की तरह कोई हिंसक घटना न हो।
बता दें कि हर साल 1 जनवरी को पूरे महाराष्ट्र से हजारों की संख्या में अनुसूचित जाति के लोग पुणे से 40 किलोमीटर दूर भीमा कोरेगांव युद्ध स्मारक पर इकट्ठा होते हैं। माना जा रहा है कि इस बार लाखों लोग यहां पहुंच सकते हैं।
Also Read : शेख हसीना के प्रधानमंत्री बनने से भारत को होंगे कई फायदे
पिछले साल के अनुभवों से सीख लेते हुए महाराष्ट्र सरकार इस बार सचेत है। विजय स्तंभ के आसपास हिंसक हालात बनने से रोकने के लिए पुलिस ने पहले ही 1200 से ज्यादा लोगों के खिलाफ प्रिवेन्टिव एक्शन लिए हैं। पुलिस ने इस साल ऐसे किसी भी संगठन को सभा करने की इजाजत नहीं दी है, लेकिन अनुसूचित जाति के कई नेता विजय स्तंभ पर आ सकते हैं। इन पर खास नजर रखी जाएगी।
इस साल महाराष्ट्र प्रशासन और पुलिस ने किसी भी तरह की स्थिति से निपटने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है। पुलिस ने भीमा-कोरेगांव के विजय स्तंभ और उसके आसपास के इलाकों में कुल 7000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)