प्रवासी मजदूरों का हाल देख अब चेती भाजपा
मिशन मोड में प्रवासी मजदूरों की हर तरह की सहायता करने का निर्देश
नई दिल्ली : महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली आदि शहरों से लॉकडाउन के बीच हजारों मजदूरों का पैदल On foot ही सैकड़ों किलोमीटर दूर घरों के लिए कूच करना भाजपा को चिंतित कर गया है।
विपक्ष ने जिस आक्रामक अंदाज में प्रवासी मजदूरों को मुद्दा बनाया उससे असहज हुई भाजपा अब काउंटर करने में जुटी है। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा है कि जिस तरह से उन्होंने लॉकडाउन के दौरान करोड़ों जरूरतमंदों की मदद की, अब उसी तरह से मिशन मोड में पैदल On foot जा रहे प्रवासी मजदूरों की हर तरह की सहायता करने की जरूरत है।
कार्यकर्ता तेजी से करें कार्य
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा इस बीच लगातार वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए भाजपा कार्यकर्ताओं से सड़क पर On foot जा रहे लोगों को जूते, चप्पल, लंच पैकेट, बच्चों को दूध आदि उपलब्ध कराने के लिए कह रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि पैदल On foot जा रहे गरीब मजदूरों को समझा बुझाकर रेल और बस सेवाओं से यात्रा करने के लिए ही प्रेरित किया जाए ताकि ट्रकों या On foot असुरक्षित रूप से सफर करने पर उनकी जान को कोई जोखिम न रहे।
मजदूरों की हर संभव मदद हो
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा, “प्रवासी मजदूरों का मुद्दा केंद्र और राज्य सरकार से ज्यादा जुड़ा है। लेकिन भाजपा नेतृत्व ने पार्टी कार्यकर्ताओं को मजदूरों की हर संभव मदद के लिए निर्देश दिया है। सभी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा गया है कि वे गाड़ी में हमेशा लंच पैकेट रखें। आसपास सड़क से कहीं प्रवासी मजदूर On foot जाते दिखें तो उन्हें लंच पैकेट उपलब्ध कराएं। जूते-चप्पल भी दें। लेकिन मदद के दौरान लॉकडाउन और सोशल डिस्टैंसिंग का पूरी तरह पालन करें।” भाजपा प्रवक्ता ने बताया कि पार्टी कार्यकर्ताओं को क्वारंटाइन सेंटर्स की समस्याओं का भी पता लगाने को कहा गया है।
केंद्र सरकार से किसी तरह की चूक नहीं हुई
भाजपा प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल इस बात को खारिज करते हैं कि प्रवासी मजदूरों की समस्या से निपटने में केंद्र सरकार से किसी तरह की चूक हुई। वह कहते हैं कि रेल मंत्रालय अधिक से अधिक ट्रेनें चलाकर प्रवासी मजदूरों को उनके राज्य भेजना चाहता है। लेकिन गैर भाजपा शासित राज्य असहयोग कर रहे हैं। गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि एक तरफ भाजपा शासित उत्तर प्रदेश की सरकार रेल मंत्रालय से अनुरोध कर छह सौ ट्रेनें चलवाती है तो दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने अब तक सिर्फ नौ ट्रेनों को ही मंजूरी दी। इसी तरह से राजस्थान और झारखंड ने भी ट्रेनों को मंजूरी देने में कोताही बरती है। जिससे इन राज्यों के प्रवासी मजदूर रेल सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं।
मीटिंग में उठ चुका है मुद्दा
पार्टी सूत्रों का कहना है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर बीते दिनों सरकार के कुछ वरिष्ठ मंत्रियों और पार्टी नेताओं की बैठक में प्रवासी मजदूरों का मुद्दा जोरशोर से गूंजा था। इस दौरान कहा गया कि अगर प्रवासी मजदूरों के मुद्दे पर जरा भी ढिलाई बरती गई तो अब तक बड़े पैमाने पर संचालित राहत कार्यों पर पानी फिर सकता है। इस नाते जिस तरह से भाजपा ने अन्नपूर्णा अभियान चलाया, उसी तरह से प्रवासी मजदूरों की सहायता का अभियान भी चलाना होगा। जिसके बाद सभी राज्यों की इकाइयों को प्रवासी मजदूरों के मुद्दे को बेहतर तरीके से हैंडल करने का निर्देश दिया गया है।
यह भी पढ़ें: UP के औरैया में दो ट्रकों की टक्कर में 24 प्रवासी मजदूरों की मौत
यह भी पढ़ें: रोजी-रोटी का सहारा बने ऑटो से घर वापसी
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)