सैलून खुले वरना क्वारंटाइन के बाद हर घर में एक Omar Abdullah

वायरस अब तक 27,000 से ज्यादा जानें ले चुका है

0

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने ट्विटर पर खुद पर बना एक मीम शेयर किया है। उन्होंने कहा है कि अगर सैलून आवश्यक सेवाओं के तहत खुलने नहीं दिये गये तो क्वारंटाइन के बाद हर घर में एक Omar Abdullah दिखेगा।
यह भी पढ़ें : चैती छठ पर लगा कोरोना ग्रहण, पूजा रद्द

वायरस अब तक 27,000 से ज्यादा जानें ले चुका है

ज्ञात हो कि दुनिया के साथ-साथ भारत में भी कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। 180 से ज्यादा देशों में फैल चुका यह वायरस अब तक 27,000 से ज्यादा जानें ले चुका है। करीब पांच लाख लोग इससे संक्रमित हैं।

दुनिया के साथ-साथ भारत में भी कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। 180 से ज्यादा देशों में फैल चुका यह वायरस अब तक 27,000 से ज्यादा जानें ले चुका है। करीब पांच लाख लोग इससे संक्रमित हैं। भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 873 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में इसके 149 नए मामले सामने आए हैं। देश में अभी तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 79 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं। देश के सभी राज्यों से इसके मरीज सामने आ रहे हैं. इससे बचाव के चलते देश में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया गया है। सभी राज्यों की पुलिस सख्ती से इसका पालन करवा रही है।

यह भी पढ़ें : पूर्व केंद्रीय मंत्री व सपा नेता बेनी प्रसाद वर्मा का निधन

शेयर किया मजेदार मीम

इस बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने ट्विटर पर खुद पर बना एक मीम शेयर किया है।
Omar Abdullah ने कार्टून लुक में बनी अपनी एक तस्वीर को शेयर किया है। उसके साथ एक दूसरी पोस्ट में लिखा है, ‘सरकार को आवश्यक सेवाओं में सैलून शॉप को भी जोड़ना चाहिए, नहीं तो क्वारंटाइन के बाद हर घर में एक उमर अब्दुल्ला होगा।’ दरअसल यह मीम उमर अब्दुल्ला के लुक पर बना है। हाल ही में वह नजरबंदी से रिहा हुए हैं।

232 दिनों तक अपने घर पर नजरबंद थे

वह पिछले 232 दिनों से अपने घर पर नजरबंद थे। इस दौरान उन्होंने अपनी दाढ़ी नहीं कटवाई और जब उनकी पहली तस्वीर सामने आई तो वह बिल्कुल अलग लुक में नजर आए थे। बढ़ी हुई दाढ़ी की वजह से उमर पहचान में भी नहीं आ रहे थे। उस समय उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही थी।

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया गया था

बताते चलें कि पिछले साल 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया गया था। राज्य में कानून-व्यवस्था न बिगड़े, इसके लिए केंद्र सरकार ने राज्य के सभी शीर्ष नेताओं को उनके घरों में ही नजरबंद कर दिया था। इसी महीने उमर अब्दुल्ला से पहले उनके पिता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) को रिहा किया गया था. राज्य की एक और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) को अभी तक रिहा नहीं किया गया है।

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More