बीजेपी का साथ छोड़ अकेले चुनावी रण में उतरेगी राजभर की सुभासपा
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सहयोगी पार्टी सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) आगामी लोकसभा चुनाव में अकेले ही चुनावी रण में उतरेगी। यह ऐलान सुभासपा के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने किया।
उत्तर प्रदेश में अकेले चुनाव लड़ने का दंभ भरते हुए ओम प्रकाश ने कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में 25 सीटों पर छठवें और सातवें चरण में लोकसभा की सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी और ये उनका अंतिम निर्णय है।
ओपी राजभर ने बताया कि भाजपा से कई दौर में बात होने के बावजूद बात नहीं बनी। भाजपा के लोग एक सीट पर भाजपा के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ने की बात कह रहे थे। ऐसे में यह निर्णय लिया गया है।
कई बार राजभर ने किया BJP का विरोध-
सरकार में सहयोगी होने के बाद भी कई मौकों पर बीजेपी का खुलकर विरोध करने वाले राजभर ने कहा कि बीजेपी चाहती है कि वह उनके बैनर तले चुनाव लड़ें। राजभर ने कहा कि वह बीजेपी नेता नहीं है, वह अपने दम पर चुनाव लड़कर मंत्री बने हैं।
यह भी पढ़ें: बीजेपी से रिश्ता तोड़ सकते हैं राजभर!
यह भी पढ़ें: कश्मीर से धारा 370 हटाने का वक्त आ गया है : राजभर
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)