2019 में भाजपा के खिलाफ ताल ठोकेंगे राजभर !
भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के अध्यक्ष और योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर के एक बार फिर बगावती सुर छेड़ दिए हैं। ओम प्रकाश राजभर ने सौ दिन का अल्टीमेटम दिया है। ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि अगर लोकसभा चुनाव से पहले वादा पूरा नही किया गया तो एनडीए से बाहर हो जाएंगे।
राजभर ने कहा कि प्रदेश में दिन पर दिन अपराधों में बढ़ोत्तरी हो रही है। कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल है। साथ ही राजभर ने कहा कि गौशाला के लिए योगी सरकार टैक्स जुटाने से पहले डीजल और पेट्रोल पर जीएसटी लगाना चाहिए। शराब पर टैक्स बढ़ाकर गौशाला बनाए जाने पर ओमप्रकाश राजभर ने जमकर निशाना साधा। राजभर ने कहा कि सरकार गाय क्या कुत्ते पर भी टैक्स लगा सकती है।
Also Read : साईकिल पर सवार होकर राहुल के लिए वोट मांग रहे पीएम मोदी!
आपको बता दें कि राजभर आए दिन किसी न किसी मुद्दे पर सरकार को घेरते नजर आते है। इससे पहले राजभर काफी बयान दे चुके हैं। अपनी ही सरकार के खिलाफ बयानबाजी करने वाले ओम प्रकाश राजभर ने एक बार फिर अपने बयान से चर्चा में आ गए हैं। ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि अगर सपा और बसपा के नेता इतने ही लायक होते तो आज प्रदेश में भाजपा की सरकार न होती।
चुनाव लड़ेंगे हम अपनी तैयारी में लगे हैं
कहा कि इन दोनों के खामियाजे की देन है कि आज भाजपा भासपा व अपना दल की सरकार मिलकर बनी है। अगर बीजेपी चाहेगी तो उसके साथ रहेंगे अन्यथा हम 80 सीट पर हम यूपी में और 16 सीट पर बिहार में चुनाव लड़ेंगे हम अपनी तैयारी में लगे हैं।हमको खत्म करने के लिये जब यूपी के सभी बीजेपी नेता फेल हो गये तब वो देश के प्रधानमंत्री जी को लाकर खड़ा किए हैं। ओमप्रकाश राजभर को खत्म करने के लिए अब धरती पर किसी को दूसरा अवतार लेना पड़ेगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)